RBI गवर्नर या SBI चीफ, किसकी ज्‍यादा सैलरी, दोनों क‍ितने पढ़े-लिखे?

Must Read

नई दिल्‍ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश में बैंकों का रेगुलेटर है. वह देश के लिए मॉनेटरी पॉलिसी बनाने के साथ कई अहम पॉलिसी से जुड़े फैसले लेता है. हालांकि, सैलरी के मामले में आरबीआई के गवर्नर देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के चेयरमैन से कमजोर नजर आते हैं. आइए जानते हैं आरबीआई के आगामी गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) और एसबीआई के चेयरमैन सीएस शेट्टी (CS Setty) की कितनी सैलरी है ?

SBI चेयरमैन सीएस शेट्टी की सैलरीहाल ही में 28 अगस्त, 2024 को चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी को एसबीआई का चेयरमैन बनाया गया है. उन्हें जनवरी, 2020 में एसबीआई का एमडी बनाया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएस शेट्टी की सालाना सैलरी 39.3 लाख है. एसबीआई के पूर्व चेयरमैन दिनेश खारा ने वित्त वर्ष 2022-2023 के दौरान 37 लाख रुपये सैलरी पाई. सैलरी के अलावा एसबीआई चेयरमैन को मुंबई के मालाबर हिल्स में रहने के लिए आलीशान बंगला मिलता है.

SBI चेयरमैन सीएस शेट्टी की शिक्षासीएस शेट्टी पिछले 35 साल से एसबीआई से जुड़े हुए हैं. उन्‍होंने साल 1988 में बतौर PO एसबीआई के साथ कैरियर की शुरुआत की थी. एग्रीकल्‍चर में साइंस ग्रेजुएट और इंडियन इंस्‍टीट्रयूट ऑफ बैंकर्स के सर्टिफाइड एसोसिएट हैं.

संजय मल्होत्रा की सैलरी कितनी ?वर्तमान आरबआई गवर्नर शक्तिकांत दास हैं. 11 दिसंबर, 2024 से आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक नए गवर्नर को संजय मल्होत्रा को 2.5 लाख रुपये महीने की सैलरी मिलेगी. यह वेतन गवर्नर को मिलने वाले कुल पैकेज का केवल एक हिस्सा है. आरबीआई गवर्नर को सैलरी से अलावा भारत सरकार की ओर से मुफ्त आवास, गाड़ी, मेडिकल सुविधाएं और पेंशन समेत कई अन्य सुविधांए मिलती हैं. पिछले वित्त वर्ष में शक्तिकांत दास की मंथली सैलरी 2.5 लाख रुपये थी. शक्तिकांत दास से पहले आरबीआई गवर्नर रहे उर्जित पटेल की मंथली सैलरी भी इतनी ही थी. आरबीआई गवर्नर को रहने के लिए मुंबई के मालाबार हिल में बहुत बड़ा घर मिलता है.

संजय मल्होत्रा की शिक्षाराजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस के अधिकारी मल्होत्रा ने आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है और प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी, अमेरिका से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स की पढ़ाई की है.
Tags: Rbi policy, SbiFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 23:40 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -