क्या है P2M ट्रांजेक्शन, आरबीआई ने दी लिमिट बढ़ाने की इजाजत

Must Read

Last Updated:April 09, 2025, 12:34 ISTP2M Transaction Limit: फिलहाल, देश में पीटूएम ट्रांजेक्शन की लिमिट एक लाख रुपये प्रतिदिन है. अब आरबीआई ने इसे बढ़ाने की अनुमति दे दी है.फाइल फोटोहाइलाइट्सआरबीआई ने ‘पर्सन टू मर्चेंट’ ट्रांजेक्शन लिमिट में संशोधन की अनुमति दी.हालांकि, व्यक्तिगत लेनदेन की सीमा एक लाख रुपये ही रहेगी.”पर्सन टू मर्चेंट” डिजिटल पेमेंट से जुड़ा टर्म है.नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरों में कटौती करने के अलावा कई और फैसले भी लिए हैं, जिनका असर आम आदमी पर होगा. आरबीआई ने अर्थव्यवस्था की जरूरतों के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) को ‘ग्राहकों से दुकानदारों’ को यूपीआई के माध्यम से लेनदेन की सीमा में संशोधन की अनुमति देने का निर्णय किया है. हालांकि, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच यूपीआई के जरिये लेनदेन की सीमा पहले की तरह एक लाख ही रहेगी. वर्तमान में ‘पर्सन टू मर्चेंट’ (P2M) की लिमिट एक लाख रुपये प्रतिदिन है. हालांकि, शेयर बाजार, बीमा, जैसे मामलों में प्रति लेनदेन 2 लाख रुपये, जबकि टैक्स पेमेंट, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पताल, आईपीओ के लिए भुगतान सीमा 5 लाख रुपये है.

आरबीआई गवर्नर ने क्या कहा

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा कि एनपीसीआई को व्यक्ति से कारोबारियों को यूपीआई माध्यम से लेनदेन सीमा में संशोधन की अनुमति देने का प्रस्ताव किया गया है.

केंद्रीय बैंक के बयान के अनुसार, ‘‘अर्थव्यवस्था की जरूरतों के मुताबिक नए उपयोग के मामलों में एनपीसीआई, बैंकों और यूपीआई परिवेश से जुड़े अन्य पक्षों के परामर्श से, उपयोगकर्ता की बदलती जरूरतों के आधार पर ऐसी सीमाओं की घोषणा और संशोधन कर सकता है.’’

क्या है P2M ट्रांजेक्शन

“पर्सन टू मर्चेंट” (Person to Merchant) डिजिटल पेमेंट से जुड़ा टर्म है. जब कोई व्यक्ति किसी व्यापारी/दुकानदार को यूपीआई या डिजिटल माध्यम से भुगतान करता है, तो उसे P2M ट्रांजैक्शन कहा जाता है.

आरबीआई ने कहा कि बैंकों को एनपीसीआई की घोषित सीमाओं के भीतर अपनी आंतरिक सीमाएं तय करने का विवेकाधिकार बना रहेगा. आरबीआई ने यह भी कहा कि ऊंची सीमा से जुड़े जोखिमों को कम करने के लिए उचित सुरक्षा उपाय किए जाएंगे.

(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 09, 2025, 12:34 ISThomebusinessक्या है P2M ट्रांजेक्शन, आरबीआई ने दी लिमिट बढ़ाने की इजाजत

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -