Last Updated:April 10, 2025, 08:39 ISTBank Interest Rates Cuts: आरबीआई के रेट कट के बाद पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और यूको बैंक ने भी ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर दिया है.हाइलाइट्सआरबीआई ब्याज दरों में 0.25% की कटौती कर चुका है.पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, यूको बैंक ने भी ब्याज दरें घटाईं.होम और कार लोन पर कम ब्याज देना होगा.नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 9 अप्रैल को ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर दिया है. इसके बाद देश के 4 बड़े सरकारी बैंकों ने भी लैंडिंग रेट्स में कटौती कर दी है. इससे आम आदमी को होम और कार लोन समेत तमाम तरह के ऋण पर कम ब्याज चुकाना होगा और इससे मौजूदा ईएमआई भी कम हो जाएगी. इन 4 सरकारी बैंकों ने उधारी दरों में 0.25 प्रतिशत तक की कटौती करने की घोषणा की है. ब्याज दर में कटौती करने वाले बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और यूको बैंक शामिल हैं. बैंकों के इस फैसले से उनके मौजूदा और नए उधारकर्ताओं दोनों को फायदा होगा.
अन्य बैंकों की तरफ से भी जल्द ही इसी तरह की घोषणा किए जाने की उम्मीद है. इसके पहले आरबीआई ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर 6.0 प्रतिशत करने की घोषणा की थी.
बैंकों ने शेयर बाजार को दी सूचना
सार्वजनिक क्षेत्र के इन बैंकों ने शेयर बाजारों को अलग-अलग दी गई सूचनाओं में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से अल्पकालिक ऋण दर (रेपो दर) में कटौती किए जाने के बाद ऋण दर में यह संशोधन किया गया है.
चेन्नई स्थित इंडियन बैंक ने कहा कि उसकी रेपो-संबद्ध मानक उधारी दर (आरबीएलआर) 11 अप्रैल से 35 आधार अंकों की कटौती करके 8.70 प्रतिशत कर दी जाएगी. इस बीच, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बृहस्पतिवार से आरबीएलआर को 9.10 प्रतिशत से संशोधित कर 8.85 प्रतिशत कर दिया है.
बैंक ऑफ इंडिया की नई आरबीएलआर 8.85 प्रतिशत है, जबकि पहले यह 9.10 प्रतिशत थी। बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि नई दर बुधवार से प्रभावी होगी. यूको बैंक ने कहा कि उसने उधारी दर को घटाकर 8.8 प्रतिशत कर दिया है, जो बृहस्पतिवार से प्रभावी होगी.
बता दें कि आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने 9 अप्रैल को रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया. अब रेपो रेट की दर घटकर 6 फीसदी पर आ गई है. पिछली बार फरवरी की नीति में आरबीआई ने पांच साल में पहली बार रेपो दर में कटौती की थी.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 10, 2025, 08:34 ISThomebusiness4 बड़े सरकारी बैंकों ने घटा दी ब्याज दरें, कितना सस्ता हुआ लोन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News