नई दिल्ली. देश के निजी कॉरपोरेट सेक्टर में इस साल निवेश की रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है. सरकारी सर्वेक्षण के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष (2024-25) में निजी कंपनियों का पूंजीगत व्यय (Capital Expenditure या Capex) करीब 25 फीसदी घट सकता है. बीते साल जहां इन कंपनियों ने कुल 6.56 लाख करोड़ रुपये खर्च किए थे, वहीं इस बार ये आंकड़ा घटकर 4.88 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.
सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से किए गए सर्वे में 3,000 से ज़्यादा कंपनियों से डाटा जुटाया गया. इनमें से 2,172 कंपनियों ने पांच साल के पूंजीगत व्यय की जानकारी दी, जिससे यह रुझान सामने आया है.
पूंजीगत व्यय होता क्या है?पूंजीगत व्यय का मतलब है—कोई कंपनी जो पैसे अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए मशीन, फैक्ट्री, तकनीक, नई यूनिट्स, प्लांट या इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करती है. ये खर्च कंपनी की लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए होता है. इसे सीधे-सीधे निवेश (investment) कहा जा सकता है. जब कंपनियां कैपेक्स बढ़ाती हैं, तो नए प्रोजेक्ट्स शुरू होते हैं, फैक्ट्री लगती है, जिससे नए रोजगार पैदा होते हैं.
खर्च घटा, तो क्या असर पड़ेगा?विशेषज्ञों के मुताबिक, पूंजीगत खर्च में गिरावट का मतलब है कि निजी क्षेत्र में नई भर्तियों की रफ्तार सुस्त रह सकती है. कई कंपनियां फिलहाल बड़े निवेश को टाल रही हैं, यानी नई यूनिट्स या प्रोजेक्ट्स में देरी हो सकती है. इससे रोजगार सृजन और आर्थिक ग्रोथ पर असर पड़ सकता है.
हालांकि सर्वे में यह भी कहा गया है कि कंपनियां फिलहाल निवेश को लेकर सतर्क हैं और आगे की योजना बना रही हैं. रिपोर्ट कहती है कि इन आंकड़ों की व्याख्या करते समय सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि कंपनियों का नजरिया बदल भी सकता है.
कहां खर्च हो रहा है सबसे ज्यादा?डेटा के मुताबिक, सबसे ज्यादा पूंजीगत व्यय बिजली, गैस, स्टीम और एयर कंडीशनिंग सप्लाई वाले सेक्टर में हुआ है, जहां प्रति कंपनी औसतन 14,000 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इसके बाद मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर आता है, जहां प्रति कंपनी यह आंकड़ा 7,000 से 10,000 करोड़ रुपये रहा. 2021-22 से 2023-24 तक कुल निजी पूंजीगत खर्च का 65% हिस्सा मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों का रहा है. इससे साफ है कि यह सेक्टर अभी भी ग्रोथ की रीढ़ बना हुआ है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News