Last Updated:April 01, 2025, 11:06 ISTAmerica vs India : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही भारत और पीएम मोदी को दोस्त बताते नहीं थक रहे, लेकिन कुर्सी मिलने के बाद उन्होंने भारत पर भी टैरिफ वार करने से गुरेज नहीं किया. व्हाइट हाउस ने दो ट…और पढ़ेंअमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाने का पूरा प्लान बना लिया है. हाइलाइट्सअमेरिका ने भारत पर जवाबी कार्रवाई की धमकी दी.भारत पर अमेरिकी कृषि उत्पादों पर 100% शुल्क लगाने का आरोप.भारत ने व्यापार युद्ध टालने के लिए कदम उठाए.नई दिल्ली. भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोस्ती की कसमें खाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुर्सी पर बैठते ही खेल शुरू कर दिया. अब अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने दो टूक शब्दों में कहा है कि भारत पर जवाबी कार्रवाई का यही सबसे सही समय है. वह हमारे कृषि उत्पादों पर 100 फीसदी आयात शुल्क लगाता है और भारत सहित तमाम देश लंबे समय से अमेरिका को लूट रहे हैं.
‘व्हाइट हाउस’ की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि अमेरिकी कृषि उत्पादों पर भारत 100 फीसदी शुल्क लगाता है और अन्य देशों के उच्च शुल्कों के कारण अमेरिकी उत्पादों को इन देशों में निर्यात करना करीब-करीब असंभव हो जाता है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर भारत और अन्य देशों द्वारा लगाए गए उच्च शुल्क की बार-बार आलोचना की है. वह दो अप्रैल यानी बुधवार से जवाबी शुल्क की एक शृंखला शुरू करने की योजना बना रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने दो अप्रैल को अमेरिका का ‘मुक्ति दिवस’ करार दिया है.
जापान से ज्यादा नाराजगीलेविट ने कहा कि दुर्भाग्यवश, भारत सहित ये देश बहुत लंबे समय से अमेरिका को लूट रहे हैं और मुझे लगता है कि उन्होंने अमेरिकी श्रमिकों के प्रति अपनी उपेक्षा को बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है. यदि आप गौर करें तो अमेरिकी डेयरी प्रोडक्ट पर यूरोपीय संघ 50 फीसदी शुल्क वसूलता है, जबकि अमेरिकी चावल पर जापान 700 फीसदी शुल्क लगाता है. अमेरिकी कृषि उत्पादों पर भारत 100 फीसदी और अमेरिकी मक्खन व पनीर पर कनाडा करीब 300 फीसदी शुल्क वसूलता है.
अमेरिका पर गहरा असरलेविट ने कहा कि इन आयात शुल्कों की वजह से इन बाजारों में अमेरिकी उत्पादों का निर्यात करना लगभग असंभव हो गया है और इसने पिछले कई दशकों में बहुत से अमेरिकियों को कारोबार करने एवं इससे जुड़े रोजगार के अवसरों से वंचित कर दिया है. उन्होंने कई देशों द्वारा लगाए गए उच्च शुल्क का उल्लेख करते हुए एक ‘चार्ट’ पेश किया और कहा, ‘हमारा जवाबी शुल्क लगाने और राष्ट्रपति द्वारा ऐतिहासिक बदलाव करने का यह सही समय है, जो अमेरिकी लोगों के लिए उचित होगा और यह बुधवार से होने जा रहा है.
भारत की क्या तैयारीवैसे तो लेविट ने हालांकि यह नहीं बताया कि शुल्क किस तरह के होंगे और कौन से देश इससे प्रभावित होंगे, लेकिन भारत ने इस संभावित व्यापार युद्ध को टालने के लिए कई तरह के कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इसमें न सिर्फ अमेरिकी डेयरी प्रोडक्ट पर आयात शुल्क घटाने पर विचार किया जा रहा है, बल्कि भारत ने अमेरिकी टेक कंपनियों पर लगने वाले इक्विलाइजेशन टैक्स को भी खत्म कर दिया है. इसके अलावा अमेरिकी वाहन उद्योग को भी कुछ छूट देने की बात कही है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 01, 2025, 11:06 ISThomebusinessभारत पर जवाबी कार्रवाई का यही सही समय! अमेरिका ने क्यों दी ऐसी धमकी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News