Last Updated:January 29, 2025, 15:48 ISTमहाकुंभ में बढ़ती हवाई टिकट कीमतों पर DGCA ने हस्तक्षेप किया है. उपभोक्ता मामलों के सचिव प्रल्हाद जोशी की अपील पर DGCA ने 81 अतिरिक्त उड़ानों की मंजूरी दी, जिससे टिकट कीमतों में कमी की उम्मीद है.हाइलाइट्समहाकुंभ के लिए हवाई टिकटों की कीमतें बढ़ीं.DGCA ने 81 अतिरिक्त उड़ानों की मंजूरी दी.प्रयागराज की हवाई कनेक्टिविटी बढ़कर 132 उड़ानें हुई.नई दिल्ली. धार्मिक आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक महाकुंभ मेले में हर दिन करोड़ों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर स्नान करने पहुंच रहे हैं. इतने भारी फुटफॉल को भुनाने के लिए हवाई यात्रा की सेवा मुहैया कराने वाले कंपनियों ने किराये में काफी बढ़ोतरी कर दी है. यात्रियों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने DGCA से हस्तक्षेप करने की अपील की है. याद रहे कि इस बार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है.
मेट्रो शहरों से प्रयागराज के लिए राउंड ट्रिप टिकटों की कीमतें सामान्य से कहीं अधिक हो गई हैं. उदाहरण के तौर पर, चेन्नई से प्रयागराज के लिए टिकट 53,000 रुपये से अधिक, कोलकाता से 35,500 रुपये से ऊपर, और हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली से टिकट 47,500 रुपये से अधिक हो गए हैं. बेंगलुरु के यात्रियों को भी 51,000 रुपये से अधिक की कीमत चुकानी पड़ रही है.
प्रल्हाद जोशी ने की DGCA से हस्तक्षेप की मांगइस समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों के सचिव प्रल्हाद जोशी ने DGCA (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) से हस्तक्षेप करने और टिकटों की कीमतों को कम करने के लिए कदम उठाने की अपील की है. जोशी ने एक ट्वीट के माध्यम से इस मुद्दे को उठाया और कहा कि महाकुंभ में शामिल होने के लिए यात्रा करना आम लोगों के लिए मुश्किल हो गया है.
#Mahakumbh is witnessing huge influx of devotees on a daily basis. The prices of #airfares being exorbitantly high has made it difficult for people to make travel plans to attend Mahakumbh. Keeping consumers interest in mind, we have written to @DGCAIndia to take steps to reduce…
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) January 29, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News