नई दिल्ली. लाखों लोगों की खून-पसीने की कमाई पर डाका डालने वाली चिटफंड कंपनी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. 2800 करोड़ रुपये के चिटफंड घोटाले में मुख्य आरोपी पिता-पुत्र, वासुदेव बागची और अविक बागची को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले अरेस्ट होने के बाद जमानत मिलने के बाद से ये दोनों आरोपी छुपे हुए थे और अब इनकी गिरफ्तारी हुई है. इन बाप-बेटों पर आरोप है कि इन्होंने फर्जी चिटफंड कंपनी के जरिए लाखों लोगों को चूना लगाया है. अभी इस चिटफंड कंपनी पर आम जनता का 1900 करोड़ रुपये बकाया है.
ईडी ने कोलकाता स्थित प्रयाग समूह की कंपनियों और उसके निदेशकों पर उनके द्वारा संचालित चिटफंड घोटाले के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में तलाशी ली. कोलकाता और मुंबई में विभिन्न स्थानों पर सर्चिंग की गई. इस दौरान घोटाले से संबंधित विभिन्न रिकार्ड जब्त किये गये.
निवेशकों को लौटाया जाएगा पैसा
ईडी ने निदेशक बासीदेब बागची और अविक बागची को गिरफ्तार कर लिया गया है और वे ईडी की हिरासत में हैं. ईडी पिता-पुत्र द्वारा जनता को धोखा देकर अर्जित की गई संपत्तियों के बारे में जानकारी जुटा रही है. ईडी कोलकाता की कार्रवाई चिटफंड कंपनी द्वारा एकत्र किए गए धन को सही मालिकों/जमाकर्ताओं को वापस दिलाने के उद्देश्य के अनुरूप है.
ED इन दोनों के खिलाफ ठगी के माध्यम से इकट्ठी की गई संपत्तियों की जांच कर रही है. ED के अधिकारियों के मुताबिक छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल एविडेंस मिले है. प्रयाग ग्रुप पर आरोप है कि उन्होंने आम जनता को बड़े रिटर्न का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी की.
बता दें कि पिछले कुछ सालों में कई चिटफंड कंपनियां आम निवेशकों का करोड़ों रुपये गबन कर गई हैं. हालांकि, ईडी और सीबीआई समेत अन्य जांच एजेंसियों ने ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है, साथ ही इन कंपनियों से जब्त रकम सरकार को मुहैया कराई है. कुछ मामलों में सेबी व्यवस्थित तरीके से निवेशकों का पैसा लौटा रही है.
Tags: Banking scam, Chit fund scam, Enforcement directorateFIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 11:22 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News