Last Updated:July 01, 2025, 23:38 ISTपंजाब नेशनल बैंक ने सभी सेविंग अकाउंट्स के लिए मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाले जुर्माने को पूरी तरह माफ कर दिया है. यह बदलाव 1 जुलाई 2025 से लागू होगा. बैंक ने कहा कि इसका उद्देश्य आम लोगों, खासकर महिलाओं, कि…और पढ़ेंकम आय वाले खाताधारकों को इससे सर्वाधिक फायदा.हाइलाइट्स1 जुलाई 2025 से मिनिमम बैलेंस न रखने पर नहीं लगेगा जुर्माना.महिलाओं, किसानों और लो-इनकम समूहों को राहत.बैंकिंग सिस्टम में भागीदारी बढ़ाने का उद्देश्य.
नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सेविंग अकाउंट रखने वालों को बड़ी राहत दी है. बैंक ने 1 जुलाई 2025 से सभी बचत खातों में मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) मेंटेन न करने पर लगने वाला पेनल्टी चार्ज पूरी तरह से माफ कर दिया है. बैंक का यह फैसला वित्तीय समावेशन (financial inclusion) को बढ़ावा देने और आम लोगों, खासकर महिलाओं, किसानों और कम आय वाले परिवारों को बैंकिंग से जोड़ने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.
अब अगर किसी ग्राहक के खाते में तय न्यूनतम बैलेंस नहीं है, तो भी उस पर किसी तरह का जुर्माना नहीं लगेगा. PNB ने साफ किया है कि यह पहल खास तौर पर उन वर्गों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है, जो अब तक बैंकिंग व्यवस्था में पूरी तरह से शामिल नहीं हो पाए थे या जुर्माने के डर से बचते थे.
CEO का बयान: ‘बोझ कम करना ही मकसद’
पीएनबी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अशोक चंद्रा ने कहा, “यह निर्णय हमारे समावेशी बैंकिंग के संकल्प को दर्शाता है. हम मानते हैं कि इन चार्जेस को खत्म करने से ग्राहकों का वित्तीय दबाव कम होगा और वे औपचारिक बैंकिंग सिस्टम में ज्यादा भागीदारी करेंगे.” बैंकिंग की पहुंच को और अधिक सहज और सुलभ बनाने की दिशा में यह कदम कई लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकता है.
कम आय वाले खाताधारकों को सबसे ज्यादा फायदा
इस फैसले से ग्रामीण इलाकों, मजदूर वर्ग, महिलाएं, स्टूडेंट्स और बुजुर्ग जैसे कई कमजोर वर्गों को फायदा पहुंचेगा, जिन्हें अब तक न्यूनतम बैलेंस की शर्त के कारण या तो खाता बंद करना पड़ता था या अनावश्यक चार्ज देना पड़ता था. बैंक का मानना है कि इस कदम से देशभर में लाखों खाताधारकों को सीधा फायदा होगा.
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessमिनिमम बैलेंस न रखने पर पेनल्टी खत्म, इस बैंक ने दिया अपने ग्राहकों को तोहफा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News