Last Updated:February 20, 2025, 17:51 ISTपंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई दरें 7.85% से शुरू होती हैं, जो ग्राहकों के लिए किफायती और आसान हैं. हाइलाइट्सPNB ने होम, कार, एजुकेशन और पर्सनल लोन की ब्याज दरें घटाईं.नई दरें 7.85% से शुरू, ग्राहकों के लिए किफायती.डिजी होम लोन पर 8.15% ब्याज, 5 करोड़ तक लोन.PNB loan interest rates: हर शख्स सोचता है कि उसे बैंक से कम ब्याज पर पैसा मिल जाए. लेकिन पिछले लगभग 2 वर्षों से बैंकों से लोन महंगी दर पर मिल रहा था. अब एक अच्छी खबर आई है पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की तरफ से. बैंक ने अपनी नई ब्याज दरों के साथ लोगों को राहत देने की कोशिश की है. 10 फरवरी से प्रभावी ये नई दरें न केवल किफायती हैं, बल्कि डिजिटल सुविधाओं और आसान शर्तों के साथ आपकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए तैयार हैं.
PNB डिजी होम लोन के जरिए आप 5 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं, जिसकी ब्याज दर 8.15% प्रति वर्ष से शुरू होती है. इस योजना में शून्य प्रीपेमेंट चार्ज, प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज का लाभ मिलता है. वहीं, PNB होम लोन योजना में भी 8.15% की शुरुआती दर पर ईएमआई 744 रुपये प्रति लाख है. इसके अलावा, 31 मार्च 2025 तक प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज पर पूरी छूट का लाभ मिलेगा.
युवाओं के लिए PNB जेन-नेक्स्ट होम लोन योजना एक बेहतरीन विकल्प है. 40 वर्ष तक के युवा पेशेवर इस योजना के तहत सामान्य लोन पात्रता का 1.25 गुना लोन ले सकते हैं. ब्याज दर 8.15% प्रति वर्ष है, और चुकाने की अवधि 30 साल तक हो सकती है. इसके अलावा, 60 महीने तक की मोरेटोरियम अवधि भी मिलती है. हाई इनकम वालों के लिए PNB मैक्स सेवर होम लोन योजना में आप अतिरिक्त फंड को लोन अकाउंट में जमा करके ब्याज भार को कम कर सकते हैं.
कार लोन पर कितना ब्याजकार लोन के मामले में PNB डिजी कार लोन योजना 8.50% की शुरुआती ब्याज दर पर 20 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करती है. नई और पुरानी दोनों तरह की कारों के लिए PNB कार लोन योजना में 100% फाइनेंसिंग की सुविधा है. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए PNB ग्रीन कार लोन योजना में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 0.05% की ब्याज छूट दी जाती है.
एजुकेशन लोनशिक्षा के क्षेत्र में PNB डिजी एजुकेशन लोन योजना 7.85% की शुरुआती ब्याज दर पर कोलेटरल-फ्री लोन प्रदान करती है. PM विद्यालक्ष्मी और PNB प्रतिभा योजनाओं में भी 7.85% की दर पर शिक्षा ऋण मिलता है, जिसमें प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज जीरो हैं. विदेश में पढ़ाई के लिए PNB उड़ान योजना में 9.00% की ब्याज दर पर 4 लाख रुपये तक का लोन बिना मार्जिन के मिलता है.
पर्सनल लोन के लिए PNB की प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन योजना में आप 20 लाख रुपये तक का लोन 11.25% की ब्याज दर पर ले सकते हैं. नए ग्राहकों के लिए PNB स्वागत योजना में 10 लाख रुपये तक का लोन ओटीपी-आधारित मंजूरी के साथ मिलता है. इसके अलावा, PNB फिक्स्ड डिपॉजिट के अगेंस्ट ऑनलाइन ओवरड्राफ्ट सुविधा भी प्रदान करता है, जिसमें 50 लाख रुपये तक का ओवरड्राफ्ट 1% अतिरिक्त ब्याज दर पर मिलता है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 20, 2025, 17:51 ISThomebusinessPNB ने खोल दिए सस्ते लोन के दरवाजे, कार चाहिए या घर, सबके लिए मिलेगा कैश
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News