Last Updated:February 19, 2025, 07:51 ISTLoan Fraud- पीएनबी ने 270.57 करोड़ रुपये की लोन धोखाधड़ी की बात स्वीकारी है. बैंक को गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर नामक कंपनी ने चूना लगाया है. बैंक ने आरबीआई को लोन फ्रॉड की जानकारी दी है. हाइलाइट्सपीएनबी को 270.57 करोड़ की लोन धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा.गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर ने पीएनबी को चूना लगाया.पीएनबी का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में दोगुना हुआ.नई दिल्ली. देश में एक और लोन फ्रॉड उजागर हुआ है. सार्वजनिक क्षेत्र का दिग्गज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को बताया कि उसके साथ 270.57 करोड़ रुपये की लोन धोखाधड़ी हुई है. इस धोखाधड़ी को ओडिशा की गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर नामक कंपनी ने अंजाम दिया है. पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. की धोखाधड़ी के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक को जानकारी दी गई है. गुप्ता पावर ने यह ऋण बैंक की भुवनेश्वर स्थित स्टेशन स्क्वायर शाखा से लिया था.
पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि निर्धारित मानदंडों के अनुसार, बैंक पहले ही 270.57 करोड़ रुपये के लोन की प्रोविजनिंग कर चुका है. गौरतलब है कि देश में 2024 में बैंक फ्रॉड 27% बढ़े हैं. अप्रैल में खत्म होने जा रहे वित्त वर्ष की पहली छमाही में बैंकिंग धोखाधड़ी के मामले बढ़कर 18,461 हो गए. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ऐसे 14, 480 मामले सामने आए थे. फ्रॉड की राशि 8 गुना बढ़कर 21,367 करोड़ हो गई.
पीएनबी का शुद्ध लाभ बढ़ापीएनबी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 4,508 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,223 करोड़ रुपये था. बैंक की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 34,752 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 2023-24 की दिसंबर तिमाही में 29,962 करोड़ रुपये थी. पीएनबी की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (जीएनपीए) अनुपात घटकर 4.09 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 6.24 प्रतिशत था.
न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में भी हुआ है घोटाला न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक (New India Co-operative Bank) में भी 122 करोड का घोटाला पिछले दिनों पहले सामने आया था. आरबीआई के ऑडिट में पता चला था कि बैंक की तिजोरियां से 122 करोड रुपये गायब हैं. इस घोटाले को बैंक के महाप्रबंधक ने ही अंजाम दिया था. महाप्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 19, 2025, 07:51 ISThomebusinessएक और लोन फ्रॉड, पंजाब नेशनल बैंक को कंपनी ने लगाया 270 करोड़ का चूना
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News