Last Updated:March 11, 2025, 18:27 ISTPM Surya Ghar Yojana: न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्टर प्रल्हाद जोशी ने मंगलवार (11 मार्च, 2025) को कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक 10 लाख से ज्यादा घरों को सोलर बिजली मिली है.मुफ्त बिजली योजना, गजब के हैं फायदे
हाइलाइट्सपीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से 10 लाख घर हुए रोशन.PM मोदी ने 13 फरवरी, 2024 को इस योजना को लॉन्च किया था.इस योजना के तहत 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती है. PM Surya Ghar Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी, 2024 में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) को लॉन्च किया था. ये सरकारी स्कीम खासी पॉपुलर हो रही है और देश में इसके सब्सक्राइबर्स की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है. न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्टर प्रल्हाद जोशी ने मंगलवार (11 मार्च, 2025) को कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक 10 लाख से ज्यादा घरों को सोलर बिजली मिली है.
जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा, “भारत ने सोलर एनर्जी के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजनरी लीडरशिप में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने 10 लाख घरों को सोलर एनर्जी से सशक्त बनाया है, जिससे सस्टेनेबिलिटी, अफोर्डेबिलिटी और आत्मनिर्भरता का एक नया युग शुरू हुआ है.”
दुनिया की सबसे बड़ी सोनर इनीशिएटिवबता दें कि यह योजना छतों पर सोलर रूफटॉप लगाने की दुनिया की सबसे बड़ी सोनर इनीशिएटिव है. इसके तहत मार्च, 2027 तक 1 करोड़ घरों को सोलर एनर्जी से जोड़ने का लक्ष्य है. इस योजना के तहत 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती है और साथ ही घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए सब्सिडी भी दी जाती है. इस योजना से न केवल बिजली बिल में कमी आएगी, बल्कि पर्यावरण को भी फायदा होगा.
सोलर पैनल लगाने के लिए क्या करना होगा? पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनन लगवाने के लिए पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बिजली वितरण कंपनियां (DISCOM) इन डिटेल्स को वेरिफाई करेंगी और प्रोसेस आगे बढ़ाएंगी.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 11, 2025, 18:03 ISThomebusiness10 लाख घरों में लगे सोलर पैनल, मिलती है 300 यूनिट फ्री बिजली, हिट है ये स्कीम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News