दिल्‍ली को आज मिलेगा नमो भारत ट्रेन का तोहफा, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Must Read

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में चार प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें तीन सार्वजनिक परिवहन परियोजनाएं और एक स्वास्थ्य परियोजना शामिल है. प्रधानमंत्री बहुप्रतीक्षित नमो भारत रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के दिल्ली खंड का उद्घाटन करेंगे और दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन के जनकपुरी वेस्ट- कृष्णा पार्क एक्सटेंशन का भी शुभारंभ करेंगे. साथ ही रोहिणी में सेंट्रल आयुर्वेद रिसर्च इंस्टीट्यूट (CARI) की नई इमारत और दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी साहिबाबाद के RRTS स्टेशन का दौरा करेंगे और नमो भारत ट्रेन में सफर करते हुए नई अशोक नगर स्टेशन तक जाएंगे. न्‍यू अशोक नगर-साहिबाबाद आरआरटीएस खंड की कुल लंबाई 12 किलोमीटर है. यह साहिबाबाद स्टेशन को आनंद विहार होते हुए नई अशोक नगर स्टेशन से जोड़ेता है. 82 किमी लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर का यह खंड दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा समय को लगभग एक घंटे तक कम करेगा.

मैजेंटा लाइन का कृष्णा पार्क एक्सटेंशनदूसरी परियोजना, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन, फेज-4 का पहला पूर्ण रूप से चालू मेट्रो स्टेशन होगा. यह 2.5 किमी लंबा खंड जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम एक्सटेंशन का हिस्सा है. कृष्णा पार्क एक्सटेंशन स्टेशन अंडरग्राउंड है और इसमें फुल-स्क्रीन प्लेटफॉर्म डोर्स (FSD) लगाए गए हैं. यह स्टेशन कृष्णा पार्क और आसपास के इलाकों, जैसे मीरा बाग, के निवासियों को मैजेंटा लाइन से जोड़ने में मदद करेगा.

रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर का शिलान्यासप्रधानमंत्री मोदी दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन के रिठाला-नरेला-कुंडली एक्सटेंशन का शिलान्यास करेंगे. यह 26.4 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर 2029 तक पूरा होने की उम्मीद है. इसमें 21 स्टेशन होंगे, जो सभी एलिवेटेड होंगे. इस परियोजना की स्वीकृत लागत ₹6,230 करोड़ है.

आयुर्वेदिक अनुसंधान की नई इमारत का भी होगा शिलान्‍यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहिणी के सेक्टर 28 में सेंट्रल आयुर्वेद रिसर्च इंस्टीट्यूट (CARI) की नई इमारत का शिलान्यास भी करेंगे. यह भवन लगभग 2.92 एकड़ क्षेत्र में बनेगा और इसमें 100 बिस्तरों वाला अस्पताल होगा. CARI आयुर्वेदिक चिकित्सा और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए समर्पित होगा. इस परियोजना के लिए ₹187 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है.

CARI के निदेशक भारती ने कहा, “यह नई सुविधा आयुर्वेदिक अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए समर्पित होगी. OPD और दवाओं का वितरण नि:शुल्क है और पंचकर्म व क्षारसूत्र जैसे विशेष उपचार भी यहां उपलब्ध होंगे.”
Tags: Delhi Metro, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 07:08 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -