श्रीलंका में भारत का यह ‘एनर्जी दांव’ चीन के लिए साबित होगा धोबी पछाड़

0
11
श्रीलंका में भारत का यह ‘एनर्जी दांव’ चीन के लिए साबित होगा धोबी पछाड़

Last Updated:April 05, 2025, 15:37 ISTप्रधानमंत्री मोदी के श्रीलंका दौरे पर त्रिंकोमाली को ऊर्जा केंद्र बनाने के लिए समझौते हुए. यह परियोजना भारत, श्रीलंका और यूएई मिलकर करेंगे. इससे ऊर्जा सुरक्षा और क्षेत्रीय प्रभाव बढ़ेगा.इस परियोजना को श्रीलंका, भारत और संयुक्त अरब अमीरात मिलकर विकसित करेंगे.हाइलाइट्सप्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका दौरे पर त्रिंकोमाली ऊर्जा केंद्र समझौता किया.भारत, श्रीलंका और यूएई मिलकर त्रिंकोमाली को ऊर्जा हब बनाएंगे.यह परियोजना चीन की बढ़ती उपस्थिति का मुकाबला करेगी.नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीलंका के दौरे पर हैं. आज श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके और प्रधानमंत्री मोदी के बीच वार्ता के बाद भारत और श्रीलंका ने कई समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए. इनमें रक्षा सहयोग संबंधी महत्वाकांक्षी समझौता और त्रिंकोमाली को ऊर्जा केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए हुआ समझौता काफी महत्‍वपूर्ण है. त्रिंकोमाली ऊर्जा केंद्र, श्रीलंका के पूर्वी तट पर स्थित त्रिंकोमाली (Trincomalee) बंदरगाह क्षेत्र को एक क्षेत्रीय ऊर्जा हब के रूप में विकसित करने की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इस परियोजना को श्रीलंका, भारत और संयुक्त अरब अमीरात मिलकर विकसित करेंगे. इसका उद्देश्य इस रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र का उपयोग ऊर्जा उत्पादन, भंडारण और वितरण के लिए करना है. त्रिंकोमाली दुनिया के सबसे गहरे प्राकृतिक बंदरगाहों में से एक है. हिंद महासागर में एक महत्वपूर्ण भू-रणनीतिक स्थिति पर मौजूद है जिससे यह ऊर्जा व्यापार और समुद्री गतिविधियों के लिए आदर्श बन जाता है. भारत के लिए यह परियोजना क्षेत्रीय प्रभाव को बनाए रखने और चीन की श्रीलंका में बढ़ती उपस्थिति का मुकाबला करने में भी मदद करेगा.

त्रिंकोमाली को ऊर्जा केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए विभिन्न ऊर्जा परियोजनाओं पर काम चल रहा है. इनमें  सौर और पवन ऊर्जा, तेल भंडारण  और संभावित रूप से तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) सुविधाएं विकसित करना प्रमुख है. भारत की नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) और श्रीलंका की सेलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (CEB) मिलकर यहां संपूर में 120 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना पूरी करने में जुटी हैं. त्रिंकोमाली में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश द्वारा निर्मित 99 तेल टैंकों का एक विशाल ऑयल फॉर्म है. इनमें से प्रत्‍येक की क्षमता 12,000 किलोलीटर है. भारतीय कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की अनुषंगी कंपनी लंका इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन पहले से ही 15 टैंकों का संचालन कर रही है और शेष टैंकों को संयुक्त रूप से विकसित करने की योजना है.

आड़े दिनों में आएगा कामभारत, जो वर्तमान में दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शुमार है  अब अपनी ऊर्जा सुरक्षा को लेकर नई रणनीति पर काम कर रहा है. यही वजह है कि त्रिंकोमाली ऊर्जा केंद्र में खास रुचि दिखा रहा है. त्रिंकोमोली ऊर्जा केंद्र त्रिंकोमाली बंदरगाह पर स्थित है, जो प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मार्गों के नज़दीक एक रणनीतिक समुद्री क्षेत्र में आता है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह स्थान भारत को क्षेत्रीय ऊर्जा केंद्र बनाने में मदद कर सकता है.

भारत का अधिकांश कच्चा तेल आयात मध्य पूर्व से होता है. लेकिन हाल के वर्षों में इस क्षेत्र में लगातार बनी अस्थिरता भारत की ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखला को जोखिम में डाल सकती है. ऐसे में त्रिंकोमाली का ऑयल फार्म भारत के लिए रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार के रूप में काम आ सकता है. सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, त्रिंकोमाली तेल फार्म में निवेश भारत को ऐसी स्थितियों में बैकअप स्टोरेज सुविधा देगा जब वैश्विक तनावों के कारण तेल आपूर्ति बाधित हो जाए. यह ऊर्जा सुरक्षा को मज़बूत बनाने के साथ-साथ क्षेत्रीय ऊर्जा नेटवर्क में भारत की भूमिका को भी सुदृढ़ करेगा.

भारत-श्रीलंका के ऊर्जा सहयोग में अहम रोलत्रिंकोमाली ऊर्जा केंद्र परियोजना का लक्ष्य श्रीलंका की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करना, क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा देना और त्रिंकोमाली को दक्षिण एशिया का एक प्रमुख ऊर्जा हब बनाना है. यह भारत और श्रीलंका के बीच ऊर्जा सहयोग को गहरा करने का एक प्रयास है. यह परियोजना न केवल ऊर्जा क्षेत्र में बल्कि रक्षा और आर्थिक सहयोग में भी भारत-श्रीलंका संबंधों में नए आयाम जोड़ेगी. संक्षेप में, त्रिंकोमाली ऊर्जा केंद्र एक बहुआयामी परियोजना है जो ऊर्जा, अर्थव्यवस्था और भू-राजनीति को एक साथ जोड़ती है, जिससे श्रीलंका के साथ भारत भी लाभान्वित होगा.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 05, 2025, 15:37 ISThomebusinessश्रीलंका में भारत का यह ‘एनर्जी दांव’ चीन के लिए साबित होगा धोबी पछाड़

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here