Last Updated:January 31, 2025, 20:08 ISTपीएम मोदी ने बजट सत्र से पहले गरीबों, मध्यम वर्ग और महिलाओं के लिए नई पहलों की संभावना जताई. टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद है. राष्ट्रपति मुर्मू ने भी गरीबों और मध्यम वर्ग पर ध्यान दिया। वित्त मंत्री निर्मला …और पढ़ेंबजट कल सुबह 11 बजे सदन के पटल पर रखा जा सकता है. हाइलाइट्सपीएम मोदी ने मिडिल क्लास को टैक्स राहत के संकेत दिए.महिलाओं के समान अधिकार पर बजट सत्र में जोर.निर्मला सीतारमण का 8वां बजट होगा.नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में आम बजट पेश होने से एक दिन पहले अपनी सरकार के पक्ष को सामने रखते हुए शुक्रवार को संकेत दिया कि इस दफा गरीबों और मध्यम वर्ग के साथ-साथ महिलाओं के लिए नई पहलों की घोषणा की जा सकती है. संसद के बजट सत्र के पहले दिन मोदी ने मीडिया को दिए अपने पारंपरिक संबोधन की शुरुआत धन और समृद्धि से जुड़ी देवी लक्ष्मी को प्रणाम करते हुए की. उन्होंने कहा कि आगामी आम बजट के मद्देनजर देश के हर गरीब एवं मध्यम वर्ग पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा रहे.
पीएम मोदी के इस बयान को मिडिल क्लास के लिए टैक्स में राहत से जोड़कर देखा जा रहा है. पिछले कई दिनों से ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार इस बार टैक्स स्लैब या फिर स्टैंडर्ड डिडक्शन में बदलाव कर सकती है. इसके अलावा धार्मिक और सांप्रदायिक मतभेदों से मुक्त महिलाओं के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय बजट सत्र के दौरान लिए जाएंगे. उन्होंने महिलाओं की गरिमा स्थापित करने के महत्व पर जोर दिया, जो सत्तारूढ़ भाजपा के कल्याणकारी उपायों के केंद्र में रही हैं.
3E की बातइनोवेशन, इंक्लूजन और इन्वेस्टमेंट को देश की आर्थिक गतिविधि के रोडमैप का आधार करार देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस सत्र में हमेशा की तरह कई ऐतिहासिक विधेयकों पर चर्चा होगी और व्यापक मंथन के साथ वे राष्ट्र की ताकत बढ़ाने वाले कानून बनेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘विशेषकर नारी शक्ति के गौरव को पुन: प्रस्थापित करना, पंथ संप्रदाय के भेद से मुक्त होकर के हर नारी को सम्मानपूर्ण जीवन मिले, उसको भी समान अधिकार मिले, उस दिशा में इस सत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे.’’
राष्ट्रपति का संबोधनराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र में अपने संबोधन में गरीबों और मध्यम वर्ग पर केंद्र सरकार के ध्यान को भी रेखांकित किया. उन्होंने कहा, ‘‘आज, राष्ट्र गरीबों, मध्यम वर्ग, युवाओं, महिलाओं और किसानों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए असाधारण गति से लागू किए जा रहे प्रमुख निर्णयों और नीतियों का गवाह बन रहा है.’’
निर्मला सीतारमण का 8वां बजटयह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का 8वां बजट होगा. इससे पहले वह 7 बजट पेश कर चुकी हैं. इन 7 में एक अंतरिम बजट भी शामिल है जो उन्होंने 2024 के चुनाव से पहले पेश किया था. बजट किसी सरकार का बही-खाता होता है. इसमें सरकार बताती है कि पिछले साल उसने कहां कितना खर्च किया और कहां से कितना कमाया. इसके अलावा बजट में विभिन्न कार्यों के लिए फंड एलोकेट किये जाते हैं. इनमें से कई कामों से सरकार को रेवेन्यू मिलता है जबकि कुछ काम सामाजिक कल्याण के लिए किए जाते हैं. 2017 से भारत में बजट 1 फरवरी को पेश किया जा रहा है.
(भाषा के इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 31, 2025, 20:07 ISThomebusinessबजट में मिडिल क्लास को मिलेगी बड़ी राहत? पीएम मोदी के बयान से मिल रहे संकेत!
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News