पीएम किसान योजना: अगले महीने जारी होगी 19वीं किस्‍त,कृषि मंत्री ने बताई तारीख

0
23
पीएम किसान योजना: अगले महीने जारी होगी 19वीं किस्‍त,कृषि मंत्री ने बताई तारीख

Last Updated:January 26, 2025, 15:28 ISTPM Kisan 19th installment date- पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी होगी. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार से किसानों के खातों में 2,000 रुपये ट्रांसफर करें…और पढ़ेंपिछली बार 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम से जारी की गई थी. नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत किसानों को मिलने वाली 19वीं किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार से इस योजना के पैसे किसानों के खाते में डालेंगे. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी दी है. इस योजना के तहत किसानों के खातों में 2,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है। पिछली बार 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम से जारी की गई थी. 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे.

बिहार की राजधानी पटना में कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं बिहार के कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री को बधाई देता हूं. यहां कृषि और किसानों के लिए बेहतरीन काम हो रहा है. प्रधानमंत्री 24 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के वितरण के लिए बिहार आएंगे…”

#WATCH पटना: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं बिहार के कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री को बहुत बधाई देता हूं। यहां कृषि और किसानों के लिए बहुत अच्छा काम हो रहा है। प्रधानमंत्री 24 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के वितरण के लिए बिहार पधारेंगे…”
दिल्ली… pic.twitter.com/i3tzvvjzrZ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here