Last Updated:March 18, 2025, 22:11 ISTPM Jan Dhan Yojana: केंद्र सरकार ने 28 अगस्त 2014 को जनधन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत 7 मार्च 2025 तक 55.05 करोड़ ग्राहकों के बैंक अकाउंट खोले जा चुके हैं.प्रधानमंत्री जन धन योजना साल 2014 में शुरू की गई थी. हाइलाइट्सप्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 55.05 करोड़ खाते खोले गए.इसमें 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इश्योरेंस कवर मिलता है.इस खाते 10,000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है.नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana- PMJDY) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत 7 मार्च 2025 तक 55.05 करोड़ ग्राहकों के बैंक अकाउंट खोले जा चुके हैं. इसमें से 36.63 करोड़ या 66.57 फीसदी रूरल और सेमी-अर्बन क्षेत्रों में खुले हैं. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी.
पहली बार देश की बागडोर संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को ऐतिहासिक लाल किले से इस योजना का ऐलान किया था. इस योजना की शुरुआत 28 अगस्त, 2014 को पूरे देश भर में की गई थी. प्रधानमंत्री जनधन योजना का मकसद देश के वंचित वर्गों जिनकी पहुंच बैंकों तक नहीं थी, उन्हें बैंकिंग सिस्टम में शामिल करने का है. प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खोले गए खाते डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) में मददगार साबित हुए हैं.
जन-धन अकाउंट के बारे मेंजन-धन अकाउंट में 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इश्योरेंस कवर भी है. इस अकाउंट को खोलने के लिए कोई फीस या मेंटेनेंस चार्ज नहीं लिया जाता है और इसके लिए अकाउंट में मिनिमम बैलेंस को बनाए रखने की कोई जरूरत नहीं है. इसके अलावा अकाउंटहोल्डर्स को आपातकालीन स्थितियों के दौरान 10,000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी गई है. खाता खुलवाने के 6 महीने के बाद आप इस खाते के जरिए 10,000 का लोन ले सकते हैं.
कौन खोल सकता है जन धन अकाउंट
प्रधानमंत्री जन धन खाता खुलवाने के लिए भारत का नागरिक होना चाहिए.
10 साल से अधिक उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक प्रधानमंत्री जन-धन योजना का लाभार्थी बन सकता है. हालांकि 18 साल की उम्र से पहले अभिभावक के सपोर्ट की जरूरत पड़ेगी.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 18, 2025, 22:08 ISThomebusiness₹10000 ओवरड्राफ्ट, ₹2 लाख इंश्योरेंस वाला बैंक अकाउंट, अब आया बड़ा अपडेट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News