नई दिल्ली. जोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकिट ने गुरुवार को अपनी 10-मिनट एम्बुलेंस सेवा लॉन्च की. इस पर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी को सुनिश्चित करना होगा कि देश के कानूनों का पालन हो और सभी कानूनी आवश्यकताओं को ठीक से पूरा किया जाए. उन्होंने प्रेस को बताया, “ब्लिंकिट एम्बुलेंस सेवा या दवाओं की डिलीवरी के संदर्भ में मेरी एकमात्र राय यह है कि उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए कि देश के कानूनों का पालन हो. किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन नहीं होना चाहिए.”
ब्लिंकिट ने गुरुग्राम में पांच एम्बुलेंस के साथ इस सेवा की शुरुआत की है. इन एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर, एईडी (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और जरूरी दवाइयां जैसी जीवनरक्षक उपकरण मौजूद हैं. ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने बताया, “हमारा उद्देश्य लाभ कमाना नहीं है, बल्कि इस महत्वपूर्ण समस्या को दीर्घकालिक रूप से हल करना है. यह सेवा ग्राहकों के लिए किफायती दामों पर उपलब्ध कराई जाएगी.”
ईवी सेक्टर को संदेशकेंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेक्टर के प्रमुख हितधारकों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में बैटरी चार्जिंग और स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में भारी उद्योग विभाग, उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के अधिकारी, और टाटा, टीवीएस और मर्सिडीज-बेंज इंडिया जैसे प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक के दौरान, बैटरी स्वैपिंग स्टेशन और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के स्थान और मानकों पर चर्चा की गई. उद्योग के कुछ अधिकारियों ने इन सुविधाओं के स्थान निर्धारण और मानकीकरण को लेकर मुद्दे उठाए.
इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में आत्मनिर्भरतापीयूष गोयल ने यह स्पष्ट किया कि भारत का ईवी इकोसिस्टम अब आत्मनिर्भर हो गया है और इसे आगे बढ़ने के लिए नई सब्सिडी की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा, “इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अब उड़ान भरने के लिए तैयार है. मौजूदा सब्सिडी योजना कुछ और समय के लिए बनी रहेगी, जो ईवी इकोसिस्टम को पर्याप्त प्रोत्साहन देगी.” बैठक में सहमति बनी कि मौजूदा सब्सिडी समाप्त होने के बाद ईवी सेक्टर को आगे बढ़ने के लिए किसी अतिरिक्त वित्तीय सहायता की आवश्यकता नहीं होगी. गोयल ने यह भी कहा कि बैटरी की लागत, संचालन खर्च में बचत, और हाइब्रिड प्लग-इन और बैटरी स्वैपिंग जैसी सुविधाओं ने इस क्षेत्र को आत्मनिर्भर बना दिया है.
Tags: Business news, Piyush goyalFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 22:48 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News