Last Updated:April 18, 2025, 18:20 ISTPhonePe ने आईपीओ की तैयारी में प्राइवेट लिमिटेड से पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन गई है. कंपनी ने कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेपी मॉर्गन, सिटी और मॉर्गन स्टेनली को सलाहकार चुना है.हाइलाइट्सPhonePe बनी पब्लिक लिमिटेड कंपनीIPO के लिए चुने गए चार सलाहकारPhonePe की वैल्यूएशन 15 बिलियन डॉलरनई दिल्ली. डिजिटल पेमेंट कंपनी PhonePe ने अपने आईपीओ की तैयारी के तहत एक बड़ा कदम उठाया है. अब यह कंपनी प्राइवेट लिमिटेड से नहीं रही, बल्कि पब्लिक लिमिटेड बन गई है. कंपनी ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) को इस बारे में जानकारी दी है. भारत के शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए यह एक जरूरी कानूनी प्रक्रिया है.
वालमार्ट के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने 20 फरवरी को बताया था कि वह अपने आईपीओ की तैयारी शुरू कर रही है. इसके बाद 25 फरवरी को मनीकंट्रोल ने खबर दी कि फोनपे ने IPO में मदद के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेपी मॉर्गन, सिटी और मॉर्गन स्टेनली को सलाहकार चुना है. कंपनी इस आईपीओ में करीब 15 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन चाहती है.
कंपनी ने 16 अप्रैल को हुई अपनी एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग में “PhonePe Private Limited” का नाम बदलकर “PhonePe Limited” रखने का फैसला किया. यह जानकारी कंपनी द्वारा RoC को दिए गए डॉक्यूमेंट में दी गई है. The Kredible नामक एक प्राइवेट कंपनी डेटा प्लेटफॉर्म ने यह डॉक्यूमेंट मनीकंट्रोल के साथ साझा किया.
नाम बदलने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कंपनी को मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर से नया सर्टिफिकेट ऑफ इंकॉरपोरेशन मिलना जरूरी होगा.
2022 में सिंगापुर से भारत में रजिस्टर हुई थी कंपनीPhonePe ने दिसंबर 2022 में सिंगापुर से भारत में अपना रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर कर लिया था. कंपनी ने बताया कि उसने अब एक स्पष्ट कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर तैयार कर लिया है, जिसमें उसकी नई नॉन-पेमेंट बिजनेस यूनिट्स को उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों के रूप में स्थापित किया गया है.
कंपनी का कहना है कि वित्त वर्ष 2023-24 की एनुअल रिपोर्ट में दिखी टॉप-लाइन (कुल आय) और बॉटम-लाइन (शुद्ध मुनाफा) में मजबूत बढ़त के चलते अब सार्वजनिक लिस्टिंग की तैयारी करने का सही समय है. पिछली बार जब कंपनी ने निजी तौर पर फंड जुटाया था, तब उसकी वैल्यूएशन करीब 12 बिलियन डॉलर थी.
बेंगलुरु स्थित PhonePe देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी है और इसका यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में लगभग 48 प्रतिशत मार्केट शेयर है. गूगल पे दूसरे स्थान पर है, जिसके पास लगभग 37 प्रतिशत मार्केट शेयर है.
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की आय में साल-दर-साल 73 प्रतिशत की बढ़त हुई और यह ₹5,064 करोड़ पर पहुंच गई. इस साल कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) ₹197 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल उसे ₹738 करोड़ का घाटा हुआ था.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 18, 2025, 18:20 ISThomebusinessPhonePe की खबर सुनी क्या? सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी ने उठाया लीगल स्टेप
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News