हाइलाइट्सकच्चे तेल की कीमतों में करीब डेढ़ डॉलर का उछाल है. इसका असर आज कई जगह तेल कीमतों पर दिखा है. कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ गए हैं. नई दिल्ली. दिवाली के दिन गुरुवार को देशभर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में बदलाव हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने कहीं कीमतों में कटौती की है तो कहीं तेल के दाम बढ़ा दिए हैं. ग्लोबल मार्केट में उछाल के बावजूद तेल कंपनियों ने ज्यादातर शहरों में दाम घटाए हैं. हालांकि, दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 94.98 रुपये लीटर बिक रहा है. डीजल भी 30 पैसे चढ़ा और 88.13 रुपये लीटर पहुंच गया है. गाजियाबाद में पेट्रोल 26 पैसे गिरकर 94.39 रुपये और डीजल 30 पैसे टूटकर 87.45 रुपये लीटर हो गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 22 पैसे बढ़त के साथ 105.58 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 20 पैसे महंगा होकर 92.94 रुपये लीटर बिक रहा है.
कच्चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी उछाल दिख रहा है. ब्रेंट क्रूड का भाव करीब डेढ़ डॉलर बढ़कर 72.75 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्ल्यूटीआई का रेट भी बड़ी उछाल के साथ 68.81 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर– मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर– चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर– कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में बदल गए रेट– गाजियाबाद में पेट्रोल 94.39 रुपये और डीजल 87.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– नोएडा में पेट्रोल 94.98 रुपये और डीजल 88.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– पटना में पेट्रोल 105.58 रुपये और डीजल 92.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेटहर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.
Tags: Business news, Petrol New Rate, Petrol price todayFIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 07:28 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News