Agency:आईएएनएसLast Updated:February 05, 2025, 12:13 ISTपतंजलि ग्रुप यमुना एक्सप्रेसवे पर 1600 करोड़ रुपये निवेश कर फूड एंड हर्बल पार्क बनाएगा. आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि इससे 3000 से अधिक रोजगार मिलेंगे.यह परियोजना यमुना प्राधिकरण की स्थिति को उत्तर भारत के प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में मजबूत करेगी. नई दिल्ली. पतंजलि ग्रुप ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में फूड एंड हर्बल पार्क के विकास पर 1600 करोड़ रुपये खर्च करेगी. पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने यमुना प्राधिकरण का दौरा किया प्राधिकरण अधिकारियों के साथ प्रस्तावित पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की आगामी योजनाओं पर चर्चा की. इस पार्क में अत्याधुनिक डेयरी प्लांट और औद्योगिक प्रमोशन हब की स्थापना की जाएगी, जिससे स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.
आचार्य बालकृष्ण ने जानकारी दी कि इस फूड एंड हर्बल पार्क में 1,600 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नया आयाम मिलेगा. उन्होंने बताया कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘इन्वेस्ट यूपी’ मिशन के अनुरूप है. परियोजना के पूरी तरह कार्यशील होने के बाद 3,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है, जिससे स्थानीय निवासियों को प्रत्यक्ष लाभ होगा.
औद्योगिक आत्मनिर्भरता को मिलेगा बढ़ावाआचार्य बालकृष्ण ने यह भी बताया कि पतंजलि ग्रुप पहले से ही एक औद्योगिक पार्क विकसित कर रहा है, जहां छोटे और मध्यम आकार के उद्योगों को सब-लीज के माध्यम से औद्योगिक स्पेस उपलब्ध कराया जा रहा है. आगामी फूड एंड हर्बल पार्क इस पहल को और मजबूत करेगा, जिससे एफएमसीजी, आयुर्वेद, डेयरी और हर्बल उद्योगों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. इससे स्थानीय स्तर पर औद्योगिक आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा मिलेगा.
प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकातऔद्योगिक पार्क के निरीक्षण के बाद आचार्य बालकृष्ण यमुना प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सीईओ अरुणवीर सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा कि औद्योगिक परियोजनाओं को समर्थन देना, बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना यमुना प्राधिकरण की प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास को संतुलित और समावेशी रूप से आगे बढ़ाने के लिए सभी परियोजनाओं की कड़ी निगरानी की जाएगी, ताकि स्थानीय व्यापारियों और उद्योगों को अधिकतम लाभ मिल सके.
औद्योगिक केंद्र के रूप में उभरेगा क्षेत्रयह परियोजना यमुना प्राधिकरण की स्थिति को उत्तर भारत के प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में मजबूत करेगी. बुनियादी ढांचे, रोजगार सृजन और आर्थिक विकास पर केंद्रित यह पहल नए निवेश आकर्षित करेगी, स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देगी और उत्तर प्रदेश की औद्योगिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगी.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 05, 2025, 12:13 ISThomebusiness1600 करोड़ लगा हर्बल पार्क बनाएगी बाबा रामदेव की कंपनी, 3000 को मिलेगा रोजगार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News