AI पर ‘दो बैल’ आमने-सामने! पेरिस समिट में शक्ति संतुलन पर होगी बात, भारत का किरदार अहम

Must Read

Last Updated:January 28, 2025, 12:11 ISTपेरिस AI समिट में दुनियाभर के लीडर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के डेवलपमेंट और इसके प्रभावों पर चर्चा करेंगे. यह समिट फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की पहल पर आयोजित की रही है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समि…और पढ़ें10 फरवरी से पेरिस में दो दिवसीय एआई एक्शन समिट आयोजित होने जा रहा है.हाइलाइट्सपेरिस AI समिट में वैश्विक नेता AI पर चर्चा करेंगे.भारत के प्रधानमंत्री मोदी समिट के सह-अध्यक्ष होंगे.AI मार्केट में शक्ति संतुलन पर जोर दिया जाएगा.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया तेजी से बदल रही है, और इसके साथ ही इसकी चुनौतियां भी बढ़ रही हैं. इस डिजिटल युग में AI ने मानव के जीवन को सरल बनाने के साथ-साथ कई जटिलताएं भी पैदा की हैं. खासकर तब, जब एआई की दुनिया के दो ताकतवर देश आमने-सामने हों. उसी को ध्यान में रखते हुए दुनियाभर के लीडर एआई के प्रभावी रेगुलेशन और इसके विकास में संतुलन बनाने की राह तलाश रहे हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सही उपयोग कैसे किया जाए और इसके खतरों को कैसे कम किया जाए? इसी दिशा में पेरिस एआई समिट एक अहम पहल है, जहां वैश्विक नेतृत्व एकजुट होकर एआई के भविष्य पर चर्चा करेगा. 10 फरवरी को पेरिस में दो दिवसीय एआई एक्शन समिट आयोजित होने जा रहा है. यह सम्मेलन 2023 में ब्रिटेन के बलेटचली पार्क और 2024 में सियोल में आयोजित हुई एआई समिट की अगली कड़ी है.

ब्रिटेन के बलेटचली समिट में एआई के ‘डूम्सडे’ प्रभावों पर चर्चा की गई थी, जिसके परिणामस्वरूप 25 देशों ने एआई सुरक्षा पर बलेटचली घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए. वहीं, सियोल समिट में 16 प्रमुख एआई कंपनियों ने एआई को पारदर्शी तरीके से विकसित करने की स्वैच्छिक प्रतिबद्धता जताई थी.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा शुरू किया गया पेरिस समिट, ग्लोबल एआई गर्वनेंस, इनोवेशन और सार्वजनिक हित से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित होगा. इस समिट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सह-अध्यक्ष होंगे और वे फ्रांस के आमंत्रण पर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

कुछ कंपनियों के हाथ में पावर होने से खतरा!पेरिस समिट का मुख्य उद्देश्य एआई बाजार में बढ़ती शक्ति के केंद्रीकरण पर चर्चा करना है. यह समस्या खासकर तब प्रबल हो जाती है जब एआई के बुनियादी मॉडल केवल कुछ कंपनियों जैसे माइक्रोसॉफ्ट, अल्फाबेट, अमेज़न और मेटा के पास हों.

10 फरवरी को पेरिस के ग्रांड पैलेस में शुरू होने वाला यह समिट, सरकारों, व्यवसायों, शोधकर्ताओं, कलाकारों और पत्रकारों सहित कई वैश्विक हितधारकों को एक साथ लाएगा. 11 फरवरी को प्रमुख देशों के राज्य प्रमुख एआई से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों पर चर्चा करेंगे.

अमेरिका और चीन AI सेक्टर के ‘दो बैल’एक्सपर्ट्स का मानना है कि मैक्रों की यह पहल यूरोप के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि AI का शक्तिशाली विकास अब अमेरिका और चीन के बीच एक रेस का रूप ले चुका है. यूरोप, जो इस दौड़ में पिछड़ता नजर आ रहा है, इस समिट के माध्यम से अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहता है.

यह समिट ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका ने ‘स्टारगेट प्रोजेक्ट’ नामक एक विशाल एआई परियोजना की घोषणा की है, जिसमें ओपनएआई, सॉफ्टबैंक, ओरैकल, माइक्रोसॉफ्ट और एनवीडिया जैसी कंपनियां शामिल हैं. इस परियोजना के तहत अगले चार वर्षों में 500 बिलियन डॉलर के निवेश से AI इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा.

इस बीच, चीन ने AI के क्षेत्र में काफी प्रगति की है. वाशिंगटन के प्रयासों के बावजूद चीनी कंपनी डीपसीक (DeepSeek) ने एक नया बड़ा लैंग्वेज मॉडल (LLM) विकसित किया है, जिसे ओपनएआई (OpenAI) के नए मॉडलों के समकक्ष माना जा रहा है. अलीबाबा ने भी नवंबर में एक नया एआई मॉडल पेश किया, जो रिजनिंग (reasoning) क्षमता में GPT-0 सीरीज के समान बताया गया है.

रेगुलेशन्स पर विभिन्न दृष्टिकोणAI से जुड़ी चिंताओं को लेकर विभिन्न देशों की नीति अलग-अलग है. मुख्य मुद्दों में गोपनीयता, सिस्टम बायस (System bias) और बौद्धिक संपदा अधिकारों (Intellectual property rights) का उल्लंघन शामिल हैं. यूरोपीय संघ ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए उपयोग के आधार पर AI को कैटेगराइज़ करने का प्रस्ताव दिया है. वहीं, ब्रिटेन ने इसे प्रोत्साहित करने के लिए ‘लाइट-टच’ अप्रोच अपनाई है.

Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 28, 2025, 11:55 ISThomebusinessAI पर ‘दो बैल’ आमने-सामने! पेरिस में शक्ति संतुलन पर बात, भारत का किरदार अहम

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -