‘परीक्षा पे चर्चा’ का हिस्सा बनीं Edelweiss की CEO राधिका गुप्ता, कही ये बात

Must Read

Agency:आईएएनएसLast Updated:February 11, 2025, 03:01 ISTएडलवाइज एसेट मैनेजमेंट की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ को जरूरी इनिशिएटिव बताया, जिसमें एआई और मेंटल हेल्थ पर चर्चा हुई. हाइलाइट्सराधिका गुप्ता ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ को जरूरी इनिशिएटिव बताया.’परीक्षा पे चर्चा’ में एआई और मेंटल हेल्थ पर चर्चा हुई.गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी की मोटिवेशनल शैली की सराहना की.नई दिल्ली. एडलवाइज (Edelweiss) एसेट मैनेजमेंट की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता ने सोमवार को कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha) एक अच्छा और जरूरी इनिशिएटिव है. इसमें मौजूदा समय के मुद्दे जैसे एआई और मेंटल हेल्थ पर छात्रों से बातचीत की गई. गुप्ता ने कहा, ”आज के दौर में छात्रों को काफी स्ट्रेस और प्रेशर से गुजरना पड़ता है. ऐसे कार्यक्रम के जरिए छात्र मेंटल हेल्थ, टाइम मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी पर बातचीत कर सकते हैं. इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हुई. जब मुझे इसके लिए आमंत्रित किया गया, तो मैं काफी सरप्राइज थी.”

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए गुप्ता ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बहुत अच्छी बात है कि वह एथलीट या अन्य किसी भी व्यक्ति को एक दोस्त के रूप में मोटिवेट करते हैं. नागरिक या अचीवर के रूप में हमें यह मौका मिला है. यह बड़ी बात है. गुप्ता के मुताबिक, इस बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ में मौजूदा समय के मुद्दों पर बातचीत की गई है. इसमें मेंटल हेल्थ और एआई जैसे मुद्दे शामिल हैं, जो कि बीस साल पहले नहीं थे. जब ऐसे मुद्दे प्रधानमंत्री द्वारा उठाए जाते हैं तो इन पर घरों और समाज में भी बातचीत होती है.

रेपो रेट कटौती का किया था स्वागतइससे पहले गुप्ता ने आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती पर कहा था कि केंद्रीय बैंक ने परिस्थितियों को देखते हुए सही फैसला लिया है. इससे लोन पर ब्याज दर कम होगी और देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि आरबीआई द्वारा रेपो रेट को 25 बेसिस प्वाइंट्स कम करके 6.25 फीसदी कर दिया गया है. बीते 5 सालों में यह पहला मौका है, जब केंद्रीय बैंक द्वारा रेपो रेट को घटाया गया है.

बजट को भी सराहाइसके अलावा एडलवाइज एसेट मैनेजमेंट की सीईओ ने बजट 2025-26 पर कहा कि यह आम आदमी के लिए एक ड्रीम बजट था. इनकम टैक्स छूट की सीमा 12 लाख रुपये तक किए जाने से आम आदमी के हाथ में अधिक पैसा बचेगा. इससे लोग अधिक खरीदारी और निवेश करेंगे. देश में खपत बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलेगा. साथ ही इसका आने वाले समय में अर्थव्यवस्था पर मल्टीप्लायर इफेक्ट आएगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 11, 2025, 03:01 ISThomebusiness’परीक्षा पे चर्चा’ का हिस्सा बनीं Edelweiss की CEO राधिका गुप्ता, कही ये बात

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -