Last Updated:May 03, 2025, 09:18 ISTMilk Price Hike : अमूल और मदर डेयरी के बाद पराग ने भी दूध के दाम बढ़ाए. फुलक्रीम दूध 68 से 69 रु, टोंड मिल्क 56 से 57 रु और आधा लीटर पैक 34 से 35 रु हो गया.अमूल और मदर डेयरी ने कुछ दिन पहले ही दूध के रेट में वृद्धि की थी. हाइलाइट्सपराग डेयरी ने दूध के दाम बढ़ाए.फुलक्रीम दूध 68 से 69 रु, टोंड मिल्क 56 से 57 रु हुआ.आधा लीटर पैक 34 से 35 रु में मिलेगा.Parag Milk Price Hike : अमूल और मदर डेयरी के बाद अब पराग ने भी ग्राहकों को झटका दिया है. कंपनी ने दूध की आधा लीटर और एक लीटर पैकिंग का दाम एक-एक रुपये बढ़ा दिया है. पराग का फुलक्रीम एक लीटर दूध अब 68 की बजाय 69 रुपये में मिलेगा. आधा लीटर पैक का रेट भी अब 34 रुपये से बढ़कर 35 रुपये कर दिया गया है. टोंड मिल्क का एक लीटर पैक 56 रुपये की बजाय 57 रुपये और आधा लीटर पैक 28 की बजाय 29 रुपये में मिलेगा.
पराग ने आधा लीटर के स्टैंडर्ड दूध के पैकेट का रेट भी बढ़ा दिया है. अब आधा लीटर पैकेट 31 रुपये के स्थान पर 32 रुपये में मिलेगा. पांच लीटर दूध के पैकेट का दाम 280 रुपये से बढ़ाकर 290 रुपये कर दिया गया है. पराग की अध्यक्ष शिखा का कहना है कि किसानों को उचित मूल्य मिल सके, इसके लिए दूध का रेट बढाया गया है. पराग डेयरी हर दिन करीब 33 हजार लीटर से ज्यादा दूध की सप्लाई देश में करती है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessMilk Price Hike : अमूल और मदर डेयरी की राह चली यह कंपनी, बढ़ा दिया दूध का दाम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News