Last Updated:May 07, 2025, 10:49 ISTभारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का शेयर बाजार लगभग 6 फीसदी गिरकर खुला. बता दें कि भारत ने पाकिस्तान और POK में मौजूद 9 आतंकी अड्डे ध्वस्त कर दिए.हाइलाइट्सऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी शेयर बाजार 6% गिरकर खुला.भारतीय सेना ने 9 आतंकी अड्डों को ध्वस्त किया.KSE 100 इंडेक्स 2.39% गिरावट पर स्थिर हुआ.Pakistani Share Market: भारतीय सेना द्वारा बीती रात पाकिस्तान और पीओके (PoK) की धरती पर बसे आतंकियों के अड्डों पर मिसाइलों की बारिश की और उन्हें मिट्टी में मिला दिया. पता चला है कि बड़ी संख्या में आतंकी जान से मारे गए हैं. पाकिस्तान द्वारा स्थापित किए गए 9 आंतकी अड्डों को ध्वस्त करने के साथ ही पाकिस्तान का शेयर बाजार भी टूट गया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद बाजार सुबह 6 फीसदी टूटकर खुला. हालांकि बाद में कुछ रिकवरी देखने को मिली.
मंगलवार को पाकिस्तान का कराची स्टॉक एक्सचेंज इंडेक्स 113,568.51 अंक पर बंद हुआ था. लेकिन मंगलवार की मध्यरात्रि में भारतीय सेना ने पराक्रम दिखाया और सुबह शेयर बाजार खुलने से पहले ही दुनिया इस खबर को जान चुकी थी. KSE 100 सुबह 5.83 फीसदी गिरकर 107,007.68 पर खुला. हालांकि खबर लिखे जाने तक (10:29 बजे तक) यह गिरावट 2.39 फीसदी ही रह गई थी.
क्या रहा भारतीय शेयर बाजार रिएक्शनभारतीय शेयर बाजार ने भी भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी. प्रमुख बीएसई सेंसेक्स लगभग 900 अंक नीचे खुला, लेकिन यह गिरावट ज्यादा देर तक नहीं टिकी. इसके तुरंत बाद बाजार ने वापसी कर ली. खबर अपडेट किए जाने तक (10:47 बजे तक) BSE Sensex केवल 70 अंकों की गिरावट के साथ 80570.56 पर ट्रेड हो रहा था. भारतीय बाजार का दूसरा प्रमुख इंडेक्स Nifty 50 में केवल 15.85 अंकों की गिरावट थी और यह 24363.75 पर था.
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान का शेयर बाजार भी लहूलुहान, सीधा 6 परसेंट नीचे खुला
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News