Last Updated:April 30, 2025, 17:40 ISTपाकिस्तान में भारत के साथ बढ़ते सैन्य तनाव के कारण डर का माहौल है. कराची 100 इंडेक्स में 3.09% की गिरावट आई और शेयर बाजार 3,500 अंकों से अधिक टूट गया.हाइलाइट्सपाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में 3545 अंकों की गिरावट.भारत-पाक तनाव से शेयर बाजार में भारी गिरावट.कराची 100 इंडेक्स में 3.09% की गिरावट.नई दिल्ली. पाकिस्तान में इस समय डर का माहौल है. वहां के लोगों को इस बात का अंदेशा है कि भारत किसी भी वक्त पाकिस्तान पर कोई बड़ा एक्शन ले सकता है. ऐसी आशंका आम लोगों को तो है ही, साथ ही शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों को भी है. यही वजह है कि पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में बुधवार (30 अप्रैल) को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. ट्रेडिंग फ्लोर पर हालात इतने बिगड़ गए कि शेयर बाज़ार 3,500 अंकों से भी अधिक टूट गया. पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स ने लिखा कि इस तेज गिरावट की बड़ी वजह भारत के साथ बढ़ता सैन्य तनाव बताया जा रहा है.
Investing.com के मुताबिक, बुधवार को कराची 100 इंडेक्स में 3.09 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली. यह 111,066.13 पर खुला और 111,326.58 पर बंद हुआ. पाकिस्तान का कराची 100 (KSE) पिछले 7 कारोबारी सत्रों में अपने हाई से 6.60 फीसदी टूट चुका है. 22 अप्रैल 2025 को ही पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था. उस दिन केएसई ने 119,207.80 का हाई बनाया था. आज खबर लिखे जाने तक यह एक्सचेंज 111,352.82 पर था. कुल मिलाकर यह गिरावट 6 फीसदी से अधिक है.
दरअसल, पिछले हफ्ते कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. चूंकि दोनों देश परमाणु शक्ति संपन्न हैं, इसलिए यदि यह तनाव अधिक हुआ तो बड़े खतरे की संभावना भी बनती है. बुधवार को ही पाकिस्तान सरकार ने दावा किया कि उन्हें पक्की खुफिया जानकारी मिली है कि भारत लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पार कर सैन्य कार्रवाई कर सकता है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 30, 2025, 17:11 ISThomebusinessपाकिस्तान में दहशत! शेयर बाजार बना चूहा, एक ही दिन में गिरा 3545 अंक
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News