IMF के बाद वर्ल्‍ड बैंक भी पाकिस्तान को देगा कर्ज, भारत करेगा तगड़ा विरोध

Must Read

Last Updated:May 23, 2025, 20:10 ISTइंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के बाद अब वर्ल्‍ड बैंक (World Bank) भी पड़ोसी देशष पाकिस्‍तान को कर्ज देगा. भारत इस कदम का विरोध करेगा. PAK की जेब भरने वाले वर्ल्ड बैंक को भारत की दो टूकनई दिल्ली. भारत अगले महीने पाकिस्तान को वर्ल्‍ड बैंक (World Bank) से मिलने वाली फंडिंग का विरोध करेगा. एक सरकारी सूत्र ने यह जानकारी दी. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से मिलने वाले फंड का यह कहते हुए विरोध किया था कि इस्लामाबाद ने अतीत में ऐसे फंड का इस्तेमाल हथियार और गोला-बारूद खरीदने के लिए किया था.

सूत्र ने कहा कि विकासशील देशों को मल्टीलैटरल एजेंसियों द्वारा दिया जाने वाला धन गरीबी उन्मूलन और विकास लक्ष्यों के लिए है, लेकिन पाकिस्तान इसका दुरुपयोग सैन्य मकसद के लिए कर रहा है. देश पार्टनरशिप फ्रेमवर्क के तहत वर्ल्‍ड बैंक पाकिस्तान को दिए जाने वाले 20 अरब अमेरिकी डॉलर के लोन की समीक्षा अगले महीने कर सकता है. इस पर जनवरी में सहमति बनी थी. कैश की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान को 10 सालों की अवधि के लिए स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने सहित अलग-अलग सेक्टर्स के लिए यह रकम दी जानी है. सूत्र ने कहा, ”हम पाकिस्तान को दिए जाने वाले वर्ल्‍ड बैंक के आगामी फंडिंग का विरोध करेंगे.”

आईएमएफ ने 11 और शर्तें जोड़ींभारत ने इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान को आईएमएफ द्वारा 2.3 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता देने का विरोध किया था. इस फंडिंग को रोका नहीं जा सका, क्योंकि एजेंडा पहले ही सभी मेंबर्स को दिया जा चुका था. हालांकि, भारत के प्रयासों के कारण आईएमएफ ने पाकिस्तान पर 11 सख्त शर्तें लगाईं. सूत्र ने कहा, ”विकास के लिए किसी भी देश को फंड मिले, भारत इसके खिलाफ नहीं है. लेकिन आईएमएफ से ऐसे वक्त में फंड मिलना सही नहीं था, जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव था और युद्ध की स्थिति थी. साथ ही पाकिस्तान का इतिहास लोगों के लिए नहीं, बल्कि हथियार खरीदने के लिए खर्च करने का रहा है.”

पाकिस्तान में 18 फीसदी है ‘डिफेंस अफयर्स और सर्विसेज’ पर खर्चपब्लिक डेटा को देखा जाए तो पाकिस्तान अपने आम बजट का औसतन लगभग 18 फीसदी ‘डिफेंस अफयर्स और सर्विसेज’ पर खर्च करता है, जबकि संघर्ष-प्रभावित देश भी औसतन इससे कहीं कम (अपने आम बजट का 10-14 फीसदी) खर्च करते हैं.’’ इतना ही नहीं, 1980 से 2023 तक पाकिस्तान के हथियारों के आयात में नाटकीय रूप से औसतन 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. हथियारों के आयात में बढ़ोतरी उन सालों में हुई जब उसे आईएमएफ से फंड मिला है.
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,DelhihomebusinessIMF के बाद वर्ल्‍ड बैंक भी पाकिस्तान को देगा कर्ज, भारत करेगा तगड़ा विरोध

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -