Agency:News18HindiLast Updated:January 25, 2025, 15:35 ISTपाकिस्तान कुछ चीजों के लिए पूरी तरह से भारत पर निर्भर करता है. भारत में जो चीज 42 रुपये की मिलती है, उसे पाकिस्तान, भारत से खरीदकर कितने दाम में बेचता है, जानकर आप हैरान हो जाएंगे. पाकिस्तान, भारत से चीनी का आयात करता है. नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच कैसे रिश्ते हैं, हम सभी ये बात जानते हैं. जब से पाकिस्तान अस्तित्व में आया है, तब से लेकर आज तक भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में कभी सामान्य नहीं हो पाए. जब भी भारत ने दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने की कोशिश की है, पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है जिससे दोनों के बीच दूरियां और बढ़ गई हैं. 2019 के पुलवामा हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार बंद है, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ लिए. इसके साथ ही पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन्स (MFN) की सूची से भी हटा दिया गया. इसके कारण पाकिस्तान से आयातित वस्तुओं पर वसूला जाने वाला सीमा शुल्क 200 प्रतिशत बढ़ गया.
हालांकि, दोनों देशों के बीच कुछ व्यापारिक संबंध बने हुए हैं. साल 2022 में भारत ने पाकिस्तान को बहुत सारी सफेद चीजें भेजी हैं. आइए जानते हैं कि पाकिस्तान उसे अपने देश में कितने दाम में बेचता है.
यह भी पढ़ें : 7 साल में 100 करोड़ रुपये! FIITJEE के मालिक टीचर्स को कितना वेतन देते थे?
भारत से चीनी का आयातऑब्जर्वेटरी ऑफ इकोनॉमिक कॉम्प्लेक्सिटी (OEC) oec.world की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में भारत ने पाकिस्तान को भारी मात्रा में चीनी भेजी है. इस वेबसाइट के मुताबिक, भारत ने साल 2022 में पाकिस्तान को 219 मिलियन डॉलर (18,94,47,04,500 रुपये) की कच्ची चीनी का निर्यात किया. भारत में चीनी भले ही 42 रुपये में बिक रही हो, पाकिस्तान में चीनी काफी महंगी है.
पाकिस्तान में ऑनलाइन ग्रॉसरी साइट grocerapp.pk के मुताबिक पाकिस्तान में एक किलो चीनी की कीमत 155 रुपये प्रति किलो है. भारत की बात करें तो यहां चीनी की शुरुआती कीमत 42 रुपये के करीब है. ऐसे में पाकिस्तान में चीनी भारत के मुकाबले 113 रुपये महंगी है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 25, 2025, 15:35 ISThomebusinessइस सफेद चीज को भारत से सस्ते में खरीदकर, … में बेचता है पकिस्तान
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News