पाकिस्तान में डेढ़ लाख सरकारी नौकरियां खत्म, इन 2 वजह से सरकार ने लिया फैसला

Must Read

इस्लामाबाद. महंगाई और नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान से आए दिन बुरी खबरें सामने आती रहती हैं. पहले पेंशन में कटौती के बाद अब पाकिस्तान की शरीफ सरकार ने डेढ़ लाख नौकरियों को खत्म करने का फैसला किया है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने मंगलवार को ऐलान किया कि सरकार ने लागत में कटौती और दक्षता बढ़ाने के लिए 1.5 लाख नौकरियां समाप्त करने का फैसला किया है. उन्होंने साथ ही बताया कि सरकार संबद्ध एजेंसियों की संख्या में आधी कटौती करेगी.

औरंगजेब ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम संघीय सरकार के आकार को चरणबद्ध तरीके से कम कर रहे हैं. अब तक 80 विभागों को 40 में समेकित किया जा चुका है.” उन्होंने कहा कि सरकार का इरादा जून, 2025 तक इन सुधारों को पूरा करने का है. उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत रिक्त पदों को खत्म कर दिया गया, जो करीब 1.5 लाख सरकारी नौकरियों के बराबर है.

पेंशन में भी हो चुकी कटौती

इससे पहले पाकिस्तान सरकार ने बढ़ते पेंशन बिल को कम करने के लिए रिटायर्ड कर्मचारियों और सेना कर्मियों के पेंशन लाभ में भारी कटौती करने की घोषणा की थी. पाकिस्तानी मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी कीं, जिनमें पहली बार मिलने वाली पेंशन में कटौती की गई तथा भविष्य में पेंशन में वृद्धि निर्धारित करने वाले आधार में भी बदलाव किया गया.

दरअसल, पाकिस्तान में पिछले 4-5 सालों में महंगाई जबरदस्त तरीके से बढ़ी है, साथ ही यह देश नकदी संकट से जूझ रहा है. बिगड़ते आर्थिक हालात से निपटने के लिए यह पड़ोसी मुल्क लोन के लिए आईएमएफ समेत कई देशों से कर्ज की गुहार लगा चुका है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान को लोन तो दिए लेकिन, सरकारी खर्चों में कटौती करने की शर्तें रखी हैं. इसी वजह से पाकिस्तान सरकार खर्चों में कमी लाने के लिए नौकरियों को खत्म करने जैसे फैसले ले रही है.
Tags: Business news, Pakistan army, Pakistan big newsFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 08:11 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -