Last Updated:January 31, 2025, 11:34 ISTPakistan Rice Export : पाकिस्तान के चावल निर्यात पर यूरोपीय यूनियन ने गहरी चिंता जताई है. ईयू का कहना है कि पाकिस्तान उसे घटिया और नकली चावल सप्लाई कर रहा. लिहाजा पाकिस्तान के निर्यात पर कड़ी निगरानी की बात…और पढ़ेंयूरोपीय यूनियन ने पाकिस्तान के चावल निर्यात पर चिंता जताई है. नई दिल्ली. कहते हैं चोर चोरी से जाए पर हेराफेरी से न जाए. ऐसा ही कुछ हाल है पाकिस्तान का, जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. यूरोपीय यूनियन ने हाल में खुलासा किया है कि पाकिस्तान से यूरोपीय देशों को घटिया और नकली चावल निर्यात किया गया है. यह मुद्दा नेशनल असेंबली की स्थायी समिति की बैठक में भी चर्चा में रहा, जिसकी अध्यक्षता मुहम्मद जावेद हनीफ ने की. इस बैठक में EU द्वारा पाकिस्तानी चावल निर्यात पर उठाई गई आपत्तियों को प्रमुख मुद्दा बनाया गया.
समिति के सदस्य मिर्जा इख्तियार बेग ने बताया कि EU ने पाकिस्तान से निर्यात किए जा रहे चावल की गुणवत्ता को लेकर 100 से अधिक अलर्ट जारी किए हैं. उन्होंने चिंता जताई कि EU बाजारों में नकली और घटिया चावल की आपूर्ति हो रही है और चावल में नकली सामग्री की मात्रा बढ़ रही है. बेग ने कहा, ‘ये मुद्दे हमारी नाक के नीचे से कैसे निकल रहे हैं? पाकिस्तान हमें नकली चावल की आपूर्ति कर रहा है, जिसकी बेहतर निगरानी किए जाने की जरूरत है.
72 बार लगाया प्रतिबंधसमिति की सदस्य शर्मिला फारूकी ने बताया कि 2024 में यूरोपीय संघ ने पाकिस्तानी चावल के निर्यात पर 72 बार प्रतिबंध लगाए थे. गुणवत्ता संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण के गठन के बावजूद, चावल निर्यात की गुणवत्ता से संबंधित समस्याएं अभी भी अनसुलझी हैं. लिहाजा इसकी ज्यादा बेहतर तरीके से निगरानी किए जाने की जरूरत है.
गलती नहीं मान रहा पाकपाकिस्तान के वाणिज्य सचिव, जावेद पहल ने कहा कि यूरोपीय संघ द्वारा कोई औपचारिक चेतावनी जारी नहीं की गई है. उन्होंने कहा, यह कोई समस्या नहीं है, फिर भी इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है’. पता चला है कि यूरोपीय संघ ने पंजाब से एक चावल की खेप पर चेतावनी जारी की थी. समिति के सदस्यों ने निर्यात मुद्दों को हल करने के लिए कृषि क्षेत्रों के साथ बेहतर सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया. मिर्जा इख्तियार बेग ने आश्वासन दिया कि इस साल की चावल की पैदावार मजबूत थी और निर्यात भी अच्छा रहा.
बांग्लोदश में भी मंगाया चावलसमिति के एक अन्य सदस्य ने बताया कि बांग्लादेश ने टीसीपी से 50,000 टन चावल का ऑर्डर दिया है. चावल की गुणवत्ता के मुद्दों को हल करने की तात्कालिकता पर जोर दिया गया, ताकि निर्यात बाजार बनाए रखा जा सके. समिति ने अगली बैठक में चावल निर्यातक संघों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया, ताकि इस मामले पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सके. अध्यक्ष ने सभी हितधारकों के साथ इन चिंताओं को पूरी तरह से संबोधित करने के महत्व पर जोर दिया.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 31, 2025, 11:34 ISThomebusinessपाकिस्तान की घटिया हरकत! यूरोप को थमा दिया खराब और नकली चावल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News