चावल के बहाने पाक-बांग्लादेश में पक रही नई खिचड़ी, जंग व बेइज्जती तक भूले

Must Read

Agency:News18IndiaLast Updated:February 24, 2025, 09:55 ISTPakistan-Bangladesh Direct Trade: भारत के साथ बिगड़ते रिश्तों के बीच बांग्लादेश अब पाकिस्तान से दोस्ती का हाथ बढ़ा रहा है. हैरानी की बात है कि 50 साल पहले जंग लड़कर ही बांग्लादेश, पाकिस्तान की जुल्मों-सितम से आ…और पढ़ेंहाइलाइट्सबांग्लादेश और पाकिस्तान ने 50 साल बाद डायरेक्ट ट्रेड शुरू किया.बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 50,000 टन चावल खरीदा है.शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद बांग्लादेश-पाकिस्तान संबंध सुधरे हैं.नई दिल्ली. शेख हसीना के निर्वासन के बाद भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तल्खी बढ़ी है. पिछले साल बांग्लादेश छोड़कर भारत में शेख हसीना के शरण लेने के बाद बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ अत्याचार बढ़े, साथ ही मोहम्मद यूनुस की सरकार ने भारत को आंखे दिखाने शुरू कर दी. आलम यह है कि भारत को परेशान करने के लिए अब बांग्लादेश, पाकिस्तान से दोस्ती का हाथ बढ़ाने जा रहा है. उसी मुल्क से जिसने 50 साल पहले बांग्लादेशियों पर बेइंतहा जुल्म किए थे. साल 1971 की लड़ाई के बाद बांग्लादेश, पाकिस्तान से अलग हुआ था. लेकिन, अब भारत के साथ रिश्ते बिगड़ने के बाद बांग्लादेश ने फिर से पाकिस्तान को गले लगा लिया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान और बांग्लादेश ने 1971 के युद्ध और बंटवारे के बाद पहली बार डायरेक्ट ट्रेड फिर से शुरू कर दिया है, तथा सरकार द्वारा अनुमोदित पहला माल पोर्ट कासिम से रवाना हुआ है.

इस ट्रेड एग्रीमेंट को फरवरी की शुरुआत में अंतिम रूप दिया गया, जब बांग्लादेश ने ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ पाकिस्तान (TCP) के जरिए 50,000 टन पाकिस्तानी चावल खरीदने पर सहमति व्यक्त की.

रिश्ते बहाल कर रहे हैं दुश्मन मुल्क

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, “पहली बार, सरकारी माल ले जाने वाला पाकिस्तान नेशनल शिपिंग कॉरपोरेशन (पीएनएससी) का जहाज बांग्लादेशी बंदरगाह पर पहुंचेगा, जो समुद्री व्यापार संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा.”

1971 में पूर्वी पाकिस्तान पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश के रूप में स्वतंत्र राज्य बना. माल के परिवहन ने 1971 के बाद से आधिकारिक व्यापार संबंधों को बहाल करने का पहला वाक्या है.

अखबार ने कहा कि पिछले साल बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में नरमी आई. अखबार ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शांति की पहल की, जिस पर पाकिस्तान ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.

बता दें कि 1971 की जंग भारत-पाकिस्तान के बीच हुई जंग के बाद बांग्लादेश को आजादी मिली थी, और यह मुल्क स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अस्तित्व में आया था. इससे पहले पूर्वी पाकिस्तान कहे जाने वाले बांग्लादेश को पाकिस्तान ने कभी इज्जत नहीं दी थी, और न सरकार में कोई प्रतिनिधित्व दिया था. इसके खिलाफ बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले शेख मुजीबुर्रहमान ने आवाज उठाई थी और भारत के सहयोग से लड़ाई लड़कर बांग्लादेश को आजाद करवाया था.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 24, 2025, 09:22 ISThomebusinessचावल के बहाने पाक-बांग्लादेश में पक रही नई खिचड़ी, जंग व बेइज्जती तक भूले

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -