Oxford से ग्रेजुएट और PhD होल्‍डर को म‍िला फूड ड‍िल‍ीवरी का काम, कहा- बुरा नहीं ये जॉब भी

Must Read

Last Updated:July 07, 2025, 12:49 ISTPhD करने के बाद भी एक 39 साल के व्‍यक्‍त‍ि को जॉब नहीं म‍िल सकी और उसने फूड ड‍िल‍ीवरी का काम शुरू कर द‍िया. उसने कहा क‍ि ये काम भी बुरा नहीं है. इसके बाद इंटरनेट पर बहस छ‍िड़ गई है. हाइलाइट्सऑक्सफोर्ड ग्रेजुएट को फूड डिलीवरी का काम मिलाडिंग युआनझाओ ने फूड डिलीवरी से 47,000 रुपये कमाएडिंग की कहानी ने नौकरी बाजार की कठिनाई को उजागर कियानई द‍िल्‍ली. अक्‍सर लोग लोन लेकर हायर स्‍टडीज करते हैं और महंगे कोर्स करने के बाद ये उम्‍मीद करते हैं क‍ि उन्‍हें अच्‍छी और हाई सैलरी वाली जॉब म‍िलेगी. लेक‍िन आज के समय में ये कहना मुश्‍क‍िल है क‍ि आपके साथ ऐसा होगा ही. हाई प्रोफाइल पढ़ाई आपको जॉब की गारंटी नहीं देता. कम से कम आज के समय में तो नहीं ही. एक ऐसा ही उदाहरण चीन में देखने को म‍िला है, जहां 39 साल के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट और पीएचडी होल्‍डर को अपने लायक जॉब नहीं म‍िल पाई और उसने थक हारकर ड‍िलीवरी ब्‍वॉय की नौकरी शुरू कर दी.

इस घटना ने ऑनलाइन बहस छेड़ दी है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार, डिंग युआनझाओ के पास डॉक्टरेट की डिग्री भी है. ड‍िंंग की  कहानी ने आज के कठिन नौकरी बाजार में शैक्षणिक योग्यता की घटती कीमत पर रौशनी डाली है.

मुश्‍क‍िल परीक्षा पास कर ल‍िया एडम‍िशनडिंग ने जहां से अपनी पढ़ाई पूरी की है, वहां एडम‍िशन लेना आसान नहीं था. साल 2004 में चीन की कठिन गाओकाओ (विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा) में लगभग पूर्ण अंक प्राप्त किए थे, जिससे उन्हें केमिस्ट्री में बैचलर डिग्री के लिए त्सिंगहुआ यूनिवर्सिटी में एडम‍िशन मिल गया. इसके बाद उन्होंने पेकिंग यूनिवर्सिटी से एनर्जी इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री, सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से बायोलॉजी में पीएचडी और ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड से बायोडायवर्सिटी में एक और मास्टर डिग्री हासिल की.

कुछ म‍िलाकर ड‍िंग के पास अब एक प्रभावशाली शैक्षणिक बैकग्राउंड था. डिंग का नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS) में पोस्टडॉक्टोरल रिसर्च कॉन्ट्रैक्ट पिछले मार्च में समाप्त हो गया और इसके बाद उनका असली स्‍ट्रगल शुरू हुआ. उन्‍होंने कई रिज्यूमे भेजे और 10 से अधिक इंटरव्यू भी द‍िए. लेक‍िन कहीं बात नहीं बनी.

ड‍िलीवरी ब्‍वॉय की नौकरी के ल‍िए अप्‍लाई क‍ियाजब कहीं भी बात नहीं बनी तो उन्होंने सिंगापुर में फूड डिलीवरी वर्कर के रूप में रज‍िस्‍टर कराया और 10 घंटे हर दिन काम करके सप्‍ताह में लगभग 47,000 रुपये कमाने लगे. ये एक स्थिर नौकरी है. मैं इस आय से अपने परिवार को सपोर्ट कर सकता हूं. अगर आप मेहनत करते हैं, तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. यह बुरी नौकरी नहीं है.  सोशल मीडिया पर डिंग के इस पोस्‍ट के बाद खलबली मच गई है. उन्होंने यह भी बताया कि डिलीवरी करते समय उन्हें वर्कआउट का भी फायदा मिलता है. SCMP की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह निजी ट्यूटर नहीं बन सके क्योंकि उन्हें क्लाइंट्स से संपर्क करने में शर्म महसूस होती थी.

कई महीनों बाद, डिंग चीन वापस लौटे और अब बीजिंग में Meituan के लिए फूड डिलीवरी का काम कर रहे हैं. उनकी कहानी चीन के नौकरी बाजार पर भारी दबाव को द‍िखाती है, जहां राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार युवाओं (16-24 वर्ष, छात्रों को छोड़कर) की बेरोजगारी दर मई में 14.9 प्रतिशत थी.Location :New Delhi,DelhihomebusinessOxford से ग्रेजुएट और PhD होल्‍डर को म‍िला फूड ड‍िल‍ीवरी का काम, कहा- बुरा नही

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -