कहां होते हैं सबसे ज्‍यादा सड़क हादसे? सरकार ने पहचान लिया खतरनाक स्‍पॉट

Must Read

Last Updated:January 28, 2025, 18:38 ISTRoad Accident in 2024 : सरकार की ओर से साल 2024 में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल 5 लाख से ज्‍यादा सड़क हादसे हुए हैं. इन हादसों में 26 हजार से ज्‍यादा हादसे तो सिर्फ स्‍कूलों और कॉलेज के पास हुए हैं.साल 2024 में करीब 5 लाख से ज्‍यादा सड़क हादसे हुए हैं. नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय सड़क महासंघ (आईआरएफ) ने मंगलवार को वर्ष 2024 में भारत में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी न आने पर चिंता जताते हुए कहा कि स्कूलों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के आसपास 26,000 से अधिक सड़क हादसे हुए. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के महानिदेशक (सड़क विकास) और विशेष सचिव डी सारंगी ने आईआरएफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के सभी चरणों में सड़क सुरक्षा का ऑडिट होने के बावजूद राष्ट्रीय मृत्यु दर में कमी नहीं आ रही है.

आईआरएफ के अनुसार, वर्ष 2024 की इलेक्ट्रॉनिक विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट (ई-डीएआर) के मुताबिक, देश में हुई कुल 5.7 लाख सड़क दुर्घटनाओं में से 4.6 प्रतिशत दुर्घटनाएं कॉलेज एवं स्कूली इलाकों में हुईं. इसका मतलब है कि स्कूल, कॉलेज एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के आसपास वर्ष 2024 में करीब 26,220 हादसे हुए. सड़क दुर्घटनाओं के संदर्भ में ‘डीएआर’ का मतलब ‘विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट’ से है जो सड़क दुर्घटना की परिस्थितियों का विवरण देने वाला एक व्यापक दस्तावेज है. इस रिपोर्ट को आमतौर पर घटनास्थल पर पुलिस तैयार करती है.

हादसों का सबसे बड़ा कारणसारंगी ने बताया कहा कि देश में सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण तेज रफ्तार है. वाहनों की तेज रफ्तार चिंता का विषय होने से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय देश में सड़कों की डिजाइन बदलकर गति बढ़ा रहा है. सारंगी ने यह भी कहा कि परिचालन चरण सहित सड़क निर्माण के हर चरण में सड़क सुरक्षा का ऑडिट अनिवार्य किया जा रहा है, लेकिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं.

कहां हो रही कमीसारंगी के अनुसार, या तो हमारे सुरक्षा ऑडिटर सक्षम नहीं हैं या फिर सलाहकार उतने गंभीर नहीं हैं. यही कारण है कि सड़क हादसों में मृत्यु दर कम नहीं हो पा रही है. वैसे इससे निपटने के लिए सरकार ने कई स्‍तर पर कोशिशें शुरू की हैं. सड़कों का डिजाइन बदला जा रहा है और वाहनों की डिजाइन व मजबूती पर भी काम चल रहा है. सरकार ने सभी तरह की कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य कर दिए हैं, ताकि सड़क हादसों में मृत्‍यु दर को कम किया जा सके.

हादसों में कितनी मौतेंकेंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 2024 में हुई 5 लाख सड़क दुर्घटनाओं में 1.80 लाख लोगों की मौत हुई है. सबसे बड़ी बात ये है कि इन हादसों में 66 फीसदी मौतें 18 से 34 वर्ष की आयु वालों की हुई है. इसका मतलब है कि हादसों के ज्‍यादातर शिकार युवा हैं. इससे न सिर्फ जान का नुकसान होता है, बल्कि सड़क हादसों में देश की कुल जीडीपी का करीब 3 फीसदी हिस्‍सा भी बर्बाद हो जाता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 28, 2025, 18:38 ISThomebusinessकहां होते हैं सबसे ज्‍यादा सड़क हादसे? सरकार ने पहचान लिया खतरनाक स्‍पॉट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -