नई दिल्ली. भारतीय सेना ने जिन मिसाइल और हथियारों से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, वे बेहद घातक और महंगे वेपन्स हैं. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में सेना ने चुन-चुनकर 9 स्थानों पर आतंकवादी शिविर को निशाना बनाया गया. इन आतंकी शिविरों पर सटीक हमलों के लिए तीनों सेनाओं ने बेहद शक्तिशाली हथियारों का इस्तेमाल किया है. सूत्रों के अनुसार, इस अभियान में लंबी दूरी के हमलावर हथियारों का हुआ, जिनमें स्कैल्प क्रूज मिसाइल, हैमर प्रिसिजन बम और लोइटरिंग एम्युनिशन (गोला-बारूद) शामिल थे. आइये आपको बताते हैं इन हथियारों की कीमत
SCALP मिसाइल: कितनी घातक, क्या है कीमत
स्टॉर्म शैडो के नाम से भी जानी जाने वाली SCALP मिसाइल एक लंबी दूरी की, हवा से दागी जाने वाली क्रूज मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 250 किलोमीटर से ज़्यादा है, इसे गहरे हमले की क्षमता के लिए डिज़ाइन किया गया है. कई रक्षा एवं समाचार स्रोतों के अनुसार, प्रति मिसाइल इकाई लागत आमतौर पर लगभग 1 मिलियन डॉलर (8,46,18,118 रुपये) होती है.
HAMMER स्मार्ट बम
हैमर (Highly Agile Modular Munition Extended Range) स्मार्ट बम का इस्तेमाल मजबूत बंकरों और बहुमंजिला इमारतों पर हमला करने के लिए किया गया, जिनका इस्तेमाल लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) जैसे आतंकी समूहों द्वारा प्रशिक्षण और रसद केंद्रों के रूप में किया जा रहा था. हैमर बम, सटीक निशाना साधने वाला हथियार है, जो 50-70 किलोमीटर की सीमा में लक्ष्यों पर हमला करने में सक्षम है. मिलिट्री इक्यूपमेंट एंड एविएशन गाइड की रिपोर्ट के अनुसार, हैमर बम की प्रति यूनिट लागत लगभग $100,000 (84,62,550 रुपये) है. हालांकि, कीमत बम की साइज और आकार पर निर्भर होती है.
Loitering Munitions बोले तो ‘कामिकाज़े ड्रोन’
मॉनिटरिंग, टारगेट पर नजर रखने और आखिरी वार के लिए सेना ने लोइटरिंग म्यूनिशन (Loitering Munitions), जिन्हें “कामिकाज़े ड्रोन” भी कहा जाता है, का इस्तेमाल किया. 2023 में कामिकाज़े ड्रोन की प्रति यूनिट कीमत $10,000 (8,46,255 रुपये) से $50,000 बताई गई.
भारतीय डिफेंस कंपनी के शेयरों में दिखा एक्शन
वहीं, भारतीय सेना के इस जवाबी हमले के बाद डिफेंस सेक्टर के शेयरों में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, मझगांव डॉक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि प्राइवेट सेक्टर की कंपनी पारस डिफेंस के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News