Agency:रॉयटर्सLast Updated:January 23, 2025, 17:45 ISTभारत सरकार ने ओला और उबर को आईफोन और एंड्रॉइड यूजर्स से अलग-अलग किराए वसूलने के आरोप में नोटिस भेजा है. मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस पर जांच के निर्देश दिए हैं.ओला उबर पर अलग-अलग यूजर्स से कम-ज्यादा पैसे लेने का आरोप है.नई दिल्ली. भारत सरकार के एक संस्थान ने ओला और उबर जैसी राइड बुकिंग कंपनियों को आईफोन और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अलग-अलग किराए वसूलने के आरोप में नोटिस भेजा है. इस बात की जानकारी उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को X (पहले ट्विटर) पर दी.
मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर यूजर्स की शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया. कई यूजर्स ने आरोप लगाया कि iPhone यूजर्स से एक ही राइड के लिए Android यूजर्स की तुलना में ज्यादा किराया लिया जा रहा है.
मंत्री ने कहा कि वह केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) को निर्देश देंगे कि वह अन्य क्षेत्रों जैसे फूड डिलीवरी और ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल्स में भी इस तरह की प्राइस फिक्स करने वाली नीतियों की जांच करे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ओला और उबर से टिप्पणी का अनुरोध किया लेकिन उनकी ओर से खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.
भारत में राइड बुकिंग कंपनियों की प्रतिस्पर्धाभारत, उबर के लिए अमेरिका और कनाडा के बाहर सबसे बड़े बाजारों में से एक है, जहां इसका मुकाबला सॉफ्टबैंक समर्थित ओला, स्थानीय प्रतिद्वंद्वी रैपिडो और ब्लूस्मार्ट जैसे ऑल-इलेक्ट्रिक राइड-हेलिंग ऐप से है. पिछले महीने प्रह्लाद जोशी ने “डिफरेंशियल प्राइसिंग” को “अनुचित व्यापार प्रथा” करार दिया था, जो उपभोक्ता अधिकारों का “स्पष्ट उल्लंघन” है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 23, 2025, 16:53 ISThomebusinessiPhone और एंड्रॉयड को अलग प्राइस दिखाना पड़ा OLA-Uber को भारी, मिला नोटिस
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News