भारत के 4 पड़ोसी देशों की जीडीपी से चार गुना है इस कंपनी का मार्केट कैप

Must Read

Last Updated:July 04, 2025, 14:28 ISTWorld Most Valuable Company : माइक्रोसॉफ्ट और ऐपल को पीछे छोड़ते हुए एक और अमेरिकी कंपनी ने दुनिया की सबसे कीमती कंपनी का तमगा हासिल कर लिया है. एआई प्रोडक्‍ट बनाने वाली Nvidia का मार्केट कैप भारत के चार पड़ोसी…और पढ़ेंअमेरिकी एआई कंपनी एनवीडिया का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन पहुंच गया है. हाइलाइट्सNvidia दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी.Nvidia का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंचा.Nvidia का मार्केट कैप चार पड़ोसी देशों की कुल जीडीपी से 4 गुना ज्यादा.नई दिल्‍ली. ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्‍गज कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए एनवीडिया (Nvidia) अब दुनिया की सबसे मूल्‍यवान कंपनी बन चुकी है. दुनियाभर में एआई की बढ़ती डिमांड ने कंपनी के कारोबार को चार चांद लगा दिया और अब इसका मार्केट कैप यानी बाजार पूंजीकरण भारत के 4 पड़ोसी देशों की कुल जीडीपी से भी चार गुना पहुंच गया है. Nvidia के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्‍त उछाल दिखा, जिससे मार्केट कैप भी तेजी से बढ़ गया है.

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के मामले में Nvidia दुनिया का पॉवरहाउस है, जिसके शेयरों में गुरुवार को जबरदस्‍त उछाल दिखा. कंपनी के शेयर अब ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुके हैं, जिससे बाजार पूंजीकरण भी बढ़कर 4 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच गया है. शुक्रवार दोपहर 1.40 बजे Nvidia का कुल मार्केट कैप 3.89 ट्रिलियन डॉलर दिख रहा था, जो भारतीय करेंसी में करीब 332 लाख करोड़ रुपये के बराबर है.

ये भी पढ़ें – एक तीर से कई निशाने! यह फंड दिलाएगा कई ग्‍लोबल कंपनियों से मुनाफा, 16 जुलाई तक सस्‍ते निवेश का मौका

कितनी है पड़ोसी देशों की जीडीपीNvidia के मुकाबले अगर भारत के पड़ोसी देशों की जीडीपी देखें तो चौथाई तक ही नजर आती है. साल 2024 के आंकड़ों के तहत पाकिस्‍तान की जीडीपी 374 अरब डॉलर तो बांग्‍लादेश की जीडीपी 437 अरब डॉलर है. इसके अलावा श्रीलंका की जीडीपी का आकार 100 अरब डॉलर तो नेपाल का आकार 46 अरब डॉलर का है. इस तरह, भारत के चारों पड़ोसी देशों की कुल जीडीपी का आकार 957 अरब डॉलर होगा, जो 1 ट्रिलियन डॉलर से भी कुछ कम ही है. इस तरह, Nvidia का मार्केट कैप अगर 4 ट्रिलियन डॉलर के आसपास है जो इन चारों देशों की कुल जीडीपी के आकार का करीब 4 गुना हो जाता है.

कितने रुपये पहुंचे कंपनी के शेयर
Nvidia के शेयरों की कीमत में शुक्रवार सुबह 2.4 फीसदी का जबरदस्‍त उछाल दिखा और इसका भाव 161 डॉलर पहुंच गया. भारतीय करेंसी में देखें तो यह करीब 13,800 रुपये प्रति स्‍टॉक दिखेगा. इस भाव पर कंपनी का मार्केट कैप 3.92 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया. हालांकि, बाद में इसमें मामूली गिरावट आई और कुल मार्केट कैप 3.89 ट्रिलियन डॉलर के आसपास आ गया. इसके साथ ही Nvidia ने ऐपल को भी पीछे छोड़ दिया, जिसका मार्केट कैप 3.91 ट्रिलियन डॉलर था, जो उसने 26 दिसंबर, 2024 को छुआ था.

4 साल में 8 गुना हो गई कंपनीNvidia ने दुनियाभर में बढ़ते एआई के उपयोग का फायदा उठाया और कंपनी का मार्केट कैप महज 4 साल में ही बढ़कर 8 गुना हो गया है. साल 2021 में कंपनी का मार्केट कैप महज 500 अरब डॉलर था, जो अब 4 ट्रिलियन डॉलर के आसपास है. मौजूदा समय में एनवीडिया के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट है, जिसका मार्केट कैप अभी 3.71 ट्रिलियन डॉलर है. तीसरे पायदान पर मौजूद ऐपल कंपनी का मार्केट कैप 3.19 ट्रिलियन डॉलर है.Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessभारत के 4 पड़ोसी देशों की जीडीपी से चार गुना है इस कंपनी का मार्केट कैप

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -