Last Updated:May 24, 2025, 21:44 ISTNTPC Q4 Results: देश की टॉप पावर कंपनी और नवरत्न पीएसयू एनटीपीसी का मार्च तिमाही में मुनाफा 22 फीसदी बढ़ा है. इस कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. निवेशकों के लिए मौका!हाइलाइट्सNTPC का Q4 प्रॉफिट 22% बढ़कर 7,897.14 करोड़ रुपये हुआ.कंपनी ने 3.35 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया.NTPC ग्रीन एनर्जी का मुनाफा 233.21 करोड़ रुपये रहा.NTPC Q4 Results: देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी एनटीपीसी ने चौथी तिमाही के शानदार नतीजे के बाद निवेशकों को तोहफा दिया है. कंपनी ने निवेशकों को 3.35 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. सरकार के मालिकाना हक वाली बिजली कंपनी एनटीपीसी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट लगभग 22 फीसदी बढ़कर 7,897.14 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 6,490.05 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.
मार्च तिमाही के दौरान एनटीपीसी की ऑपरेशनल इनकम सालाना आधार पर 47,628.19 करोड़ रुपये से बढ़कर 49,833.70 करोड़ रुपये हो गई. पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 23,953.15 करोड़ रुपये हो गया, जो 2023-24 में 21,332.45 करोड़ रुपये था. इस दौरान ऑपरेशनल इनकम भी 1,78,524.80 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,88,138.06 करोड़ रुपये हो गई.
NTPC ने डिविडेंड का भी किया ऐलानएनटीपीसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 3.35 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. यह फेस वैल्यू का 33.50 फीसदी है. इसे आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद वितरित किया जाएगा. इससे पहले कंपनी ने 2.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से नवंबर और फरवरी में अंतरिम डिविडेंड जारी किए थे.
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का मुनाफा 233.21 करोड़ रुपये रहाएनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट लगभग तीन गुना होकर 233.21 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का जनवरी-मार्च, 2024 में मुनाफा 80.95 करोड़ रुपये रहा था. शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार, मार्च तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 553.06 करोड़ रुपये से बढ़कर 751.50 करोड़ रुपये हो गई. खर्च 444.63 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 425.84 करोड़ रुपये था.
(Disclaimer: शेयर बाजार में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessनवरत्न पीएसयू NTPC ने किया डिविडेंड का ऐलान, कंपनी का प्रॉफिट 22% बढ़ा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News