नई दिल्ली. केंद्र सरकार की नेशनल पेंशन स्कीम के तहत एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) इस वित्तीय वर्ष के अंत तक ₹15 लाख करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. यह जानकारी पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने दी है. उन्होंने यह बात मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कही, जहां एनपीएस इंटरमीडियरी एसोसिएशन की आधिकारिक शुरुआत की गई.
मोहंती ने बताया कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के 1.6 करोड़ सब्सक्राइबर्स के पास ₹14 लाख करोड़ का कॉर्पस है. इसमें से 62 लाख सब्सक्राइबर्स प्राइवेट सेक्टर से हैं, जबकि कॉर्पोरेट सेक्टर के केवल 18 लाख कर्मचारी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पेंशन कवरेज बढ़ाने के लिए इंटरमीडियरी नेटवर्क का विस्तार और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने जैसे प्रयास किए जा रहे हैं.
एनपीएस से जुड़ी मुख्य बातें
AUM का विस्तारमौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक एनपीएस का AUM ₹15 लाख करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद.
कॉर्पोरेट सेक्टर में चुनौतीएनपीएस से केवल 18 लाख कॉर्पोरेट कर्मचारी जुड़े हैं.18,000 से अधिक कॉर्पोरेट्स ने एनपीएस को अपनाया है, लेकिन कर्मचारियों की भागीदारी कम है.
पेंशन क्षेत्र में नया एसोसिएशनएनपीएस इंटरमीडियरी एसोसिएशन लॉन्च की गई, जिसमें पेंशन फंड मैनेजर, बैंक्स, एजेंट्स, और अन्य स्टेकहोल्डर्स शामिल हैं.इसका उद्देश्य एनपीएस को एक भरोसेमंद और टैक्स-एफिशिएंट रिटायरमेंट प्रोडक्ट के रूप में बढ़ावा देना है.
रिटर्न और प्रदर्शनइक्विटी स्कीम पर एनपीएस ने 14.4% का वार्षिक रिटर्न दिया.मिक्स्ड इक्विटी और डेट स्कीम पर 9.6% का रिटर्न.
डिजिटल विस्तार और जागरूकतायुवा पीढ़ी को जोड़ने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को पॉइंट ऑफ प्रेजेंस (POP) लाइसेंस दिए जा रहे हैं.ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में पहुंच बढ़ाने के लिए RRBs को एनपीएस सेवाएं प्रदान करने का निर्देश.
क्या है एनपीएसभारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पेंशन योजना है, जो नागरिकों को रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है. 18 से 70 वर्ष के भारतीय नागरिक इसमें शामिल हो सकते हैं. इसमें टियर-I और टियर-II अकाउंट के माध्यम से निवेश किया जाता है, जिसमें इक्विटी, कॉर्पोरेट बॉन्ड और सरकारी सिक्योरिटीज जैसे विकल्प होते हैं. एनपीएस पर आयकर अधिनियम की धारा 80CCD(1) और 80CCD(1B) के तहत टैक्स छूट मिलती है. रिटायरमेंट के समय 60% राशि टैक्स-फ्री निकाली जा सकती है, जबकि शेष 40% से एन्युटी खरीदनी होती है. इसके तहत बाजार प्रदर्शन के अनुसार बेहतर रिटर्न मिलता है और यह लंबी अवधि की बचत के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी विकल्प है.
Tags: Business news, National pensionFIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 18:17 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News