Last Updated:April 03, 2025, 13:03 ISTWho is Akis Evangelidis: ग्लोबल टेक इंडस्ट्री में अकीस इवेंजेलिडिस ने हाल के वर्षों में बड़ा नाम कमाया है, और भारत में एक बड़ी भूमिका में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.हाइलाइट्सअकीस इवेंजेलिडिस Nothing के को-फाउंडर और मार्केटिंग हेड हैं.अकीस ने ग्लोबल मार्केट में Nothing की टीम का नेतृत्व किया.फरवरी 2025 में अकीस, भारत में Nothing के प्रेसिडेंट नियुक्त हुए.Who is Akis Evangelidis: अकीस इवेंजेलिडिस, इस नाम से ज्यादातर भारतीय परिचित नहीं हैं लेकिन इनके ब्रांड के दीवाने हैं. दरअसल, अकीस इवेंजेलिडिस एक बेहद कुशल मार्केटिंग प्रोफेशनल हैं, जिन्हें टेक इंडस्ट्री में 10 साल के अंदर जबरदस्त पहचान बनाई है. अकीस इवेंजेलिडिस ‘नथिंग’ के को-फाउंडर और मार्केटिंग हेड हैं. लंदन स्थित यह टेक स्टार्ट-अप इंडस्ट्री में आर्टिस्टिक जुनून को वापस ला रहा है. अकीस ने मैनेजमेंट से ग्रेजुएशन करने के बाद वन प्लस, सोनी मोबाइल कम्युनिकेशन, सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स और यूनिवर्सल पिक्चर्स जैसी नामी कंपनियों में मार्केटिंग और कम्युनिकेशन से जुड़े पदों पर अलग-अलग भूमिकाओं में काम किया.
भारत में निभा रहे बड़ी जिम्मेदारीNothing की स्थापना के बाद से, अकीस ने कंपनी की तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने मोबाइल यूजर्स के नजरिये से प्रोडक्ट्स को डेवलप करने पर जोर दिया है, जिससे कंपनी को ग्लोबल पर पहचान मिली है इनोवेटिव और कनेक्टेड टेक प्रोडक्ट्स प्रोडक्ट्स के इको सिस्टम को डेवलप करने के लिए जाने जाने वाले नथिंग ने मोस्ट अवेटेड नथिंग फोन (1) को रिलीज किया था, जिसने टाइम के 2022 के सर्वश्रेष्ठ आविष्कारों में “इनोवेटिव डिजाइन” का खिताब हासिल किया.
अकिस ने कंपनी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए ग्लोबल मार्केट में टीम का नेतृत्व किया, जिसके परिणामस्वरूप नथिंग के 10 लाख से ज्यादा फोन बिके. पिछले कुछ सालों में भारत समेत दुनियाभर में नथिंग के स्मार्टफोन काफी पॉपुलर हुए हैं.
फरवरी 2025 में अकीस को भारत में Nothing के प्रेसिडेंट के तौर पर नियुक्त किया गया, जहां वे कंपनी की स्ट्रैटेजी और डेवलपमेंट का नेतृत्व कर रहे हैं. खास बात है कि उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ पहल को तेज करने और देश में घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 03, 2025, 13:03 ISThomebusinessNothing मोबाइल के पीछे किसका दिमाग, जानिए कौन है अकीस इवेंजेलिडिस
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News