नोकिया ने भारती एयरटेल के साथ मिलाया हाथ, जानिए क्या है प्लान

Must Read

नई दिल्ली. फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने भारती एयरटेल से कई साल के लिए कई अरब डॉलर की डील पक्की कर ली है. इसके तहत नोकिया भारत के प्रमुख शहरों और राज्यों में 4G और 5G उपकरण लगाएगी. इस कॉन्ट्रेक्ट के अनुसार, नोकिया अपने 5G एयरस्केल पोर्टफोलियो से डिवाइसेस तैनात करेगी. इनमें बेस स्टेशन, बेसबैंड यूनिट्स और विशाल एमआईएमओ रेडियो की लेटेस्ट जनरेशन शामिल हैं, जो सभी इसकी ऊर्जा-कुशल ‘रीफशार्क सिस्टम-ऑन-चिप तकनीक’ द्वारा संचालित हैं. बयान में कहा गया, “नोकिया को भारती एयरटेल द्वारा प्रमुख भारतीय शहरों और राज्यों में 4जी और 5जी उपकरण तैनात करने के लिए कई वर्षों के लिए कई अरब डॉलर का विस्तार ठेका दिया गया है.”

बढ़ जाएगी एयरटेल के 5G नेटवर्क की क्षमता

ये सॉल्युशन एयरटेल के नेटवर्क को असाधारण 5G क्षमता और कवरेज के साथ बढ़ाएंगे और इसके नेटवर्क विकास का समर्थन करेंगे. नोकिया मल्टीबैंड रेडियो और बेसबैंड उपकरणों के साथ एयरटेल के मौजूदा 4जी नेटवर्क को भी आधुनिक बनाएगी, जो 5जी को भी सहयोग कर सकते हैं. भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा, “नोकिया के साथ यह रणनीतिक साझेदारी हमारे नेटवर्क बुनियादी ढांचे को भविष्य के लिए सुरक्षित बनाएगी और ग्राहकों को अद्वितीय उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करेगी। यह साझेदारी ऐसा नेटवर्क भी उपलब्ध कराएगी जो पर्यावरण अनुकूल होगा.”

नोकिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पेक्का लुंडमार्क ने कहा कि यह रणनीतिक समझौता भारत में कंपनी की उपस्थिति को और मजबूत करेगा. साथ ही एयरटेल के साथ इसका दीर्घकालिक सहयोग भी मजबूत होगा. बता दें कि नोकिया ने 10 सालों तक भारत के स्मार्टफोन बाजार में बादशाहत रखी थी. हालांकि, बढ़ते कॉम्पिटिशन में यह कंपनी अन्य प्रतिस्पर्धियों से पिछड़ गई.

(भाषा से इनपुट के साथ)
Tags: 5G network, Bharti Airtel Ltd, Nokia smartphonesFIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 17:46 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -