नई दिल्ली. आपकी कार के शीशों पर काली फिल्म लगी है तो नोएडा संभलकर ही जाएं. कारों पर काली फिल्म लगाने वालों के खिलाफ नोएडा यातायात पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. बीते दो वर्षों में पुलिस ने 37,000 से अधिक चालान काटे हैं. साल 2024 में 20 हजार गाडियों के चालान काली फिल्म के चलते काटे हैं. यानी हर दिन 1666 वाहनों पर जुर्माना किया गया है. काले शीशे लगे वाहन के अंदर कौन है , अपराधी है या वीआईपी. इसका पता न तो पुलिस को चल पाता है और न ही जनता को. काले शीशे लगे वाहनों का उपयोग अक्सर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए होता आया है.
विशेषज्ञों के अनुसार, कार के पिछले शीशे की विजिबिलिटी कम से कम 70% और साइड शीशों की 50% होनी चाहिए. ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है, जिसके तहत 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ब्लैक फिल्म पर साल 2012 में ही बैन लगा चुका है.
जीरो टॉलरेंस नीति लागूयातायात पुलिस के मुताबिक, काली फिल्म लगाने वालों के खिलाफ जिले में विशेष अभियान चल रहा है. वर्ष 2024 में 20,000 से अधिक और 2023 में 17,000 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की गई. पुलिस अब ब्लैक फिल्म लगाने वालों पर और सख्ती करने की तैयारी में है. पुलिस का कहना है कि ऐसे वाहनों को जब्त किया जाएगा और चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे.
जातिसूचक शब्दों पर भी होगी कार्रवाईपिछले साल पुलिस ने वाहनों के पीछे जातिसूचक शब्द और स्टाइलिश नंबर प्लेट लगाने वालों पर कार्रवाई की थी. हालांकि, अब भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ऐसे हजारों वाहन देखे जा सकते हैं. जिलेवासियों ने इनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है.
हेलमेट के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोलसड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत, परिवहन विभाग ने बिना हेलमेट पेट्रोल न देने का निर्देश जारी किया है. सभी पेट्रोल पंप संचालकों को इसकी जानकारी दी जा रही है. उप संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तेज की जाएगी.
Tags: Noida news, Traffic fines, Traffic rulesFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 10:49 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News