कब से शुरू होगा नोएडा एयरपोर्ट? फिर बढ़ गई तारीख, जानिए क्यों

0
8
कब से शुरू होगा नोएडा एयरपोर्ट? फिर बढ़ गई तारीख, जानिए क्यों

Last Updated:March 25, 2025, 15:12 ISTNoida Airport Launch Date: नोएडा हवाई अड्डे के निर्माण कार्य को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है, लेकिन अप्रैल में कमर्शियल फ्लाइट्स शुरू होने की संभावना कम है. इसकी वजह टर्मिनल बिल्डिंग का अधूरा निर्माण बताया …और पढ़ेंहाइलाइट्सनोएडा एयरपोर्ट का अप्रैल में शुरू होना मुश्किल है.टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण अधूरा है.15 मई तक एयरोड्रम लाइसेंस मिलने की संभावना है.ग्रेटर नोएडा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अप्रैल में कमर्शियल फ्लाइट्स शुरू होने की संभावना कम है. इसकी वजह टर्मिनल बिल्डिंग का अधूरा निर्माण बताया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 मार्च को समीक्षा के दौरान हवाई अड्डे के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जताई थी, साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने और सभी विभागों के अधिकारियों की समीक्षा करने की जिम्मेदारी तय की थी. इस महीने के अंत तक हवाई अड्डे के निर्माण कार्य की समीक्षा करने के लिए राज्य के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह आ सकते हैं. ऐसे में हवाई अड्डे के निर्माण कार्य को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है.

अब 15 मई तक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से व्यावसायिक उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए एयरोड्रम लाइसेंस मिलने की संभावना है. टर्मिनल का काम तेजी से चल रहा है, इसलिए शुरुआत में यात्रियों को विमान तक ले जाने के लिए छह एयरोब्रिज लगाए जाएंगे.

डॉमेस्टिक टर्मिनल का काम पूरा

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एयरोब्रिज हवाई अड्डे पर एक ऐसा पुल है जो यात्रियों को सीधे टर्मिनल बिल्डिंग से विमान के दरवाजे तक ले जाता है. यह एक सुरंग जैसा रास्ता है, जिसके जरिये यात्री आसानी से विमान तक पहुंच सकते हैं. विमान से उतरते समय टर्मिनल में प्रवेश करने के लिए भी एयरोब्रिज का इस्तेमाल किया जाता है. फिलहाल टर्मिनल के प्रवेश द्वार का काम चल रहा है.

उन्होंने बताया कि घरेलू टर्मिनल का काम लगभग पूरा हो चुका है. अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के काम में कुछ महीने लगेंगे. ढलाई आदि के काम में भी देरी होगी, इसलिए हवाई अड्डे पर पहले दिन से अंतरराष्ट्रीय सेवा शुरू होना मुश्किल है. अब पहले दिन से सिर्फ घरेलू और कार्गो उड़ानें शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. ऐसे में शुरुआत में हवाई अड्डे पर सिर्फ छह एयरोब्रिज ही लगाए जाएंगे. पहले यहां 10 एयरोब्रिज लगाए जाने थे, जो ‘साइट’ पर पहुंच चुके हैं.

नि:शुल्क जमीन देने से इनकार

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस थाना बनाया जाना है. इसके लिए हवाई अड्डे के पास करीब एक हजार वर्ग मीटर जमीन प्रस्तावित है. जमीन नि:शुल्क देने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से पत्राचार किया गया, लेकिन हवाई अड्डे का निर्माण करा रही कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (वाईएपीएल) ने नि:शुल्क जमीन देने से इनकार कर दिया है.

इस एक हजार वर्ग मीटर में पुलिस थाने के साथ डीसीपी- एयरपोर्ट का मुख्यालय बनाया जाना है. कंपनी ने जमीन के एवज में एक करोड़ रुपये की मांग की है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने प्रमुख सचिव (गृह) से मामले में निर्देश जारी करने की मांग की है. यमुना विकास प्राधिकरण की ओर से 21 मार्च को यह पत्र जारी किया गया है. थाने के साथ ही हवाई अड्डे के पास दो पुलिस चौकियों का भी निर्माण किया जा रहा है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 25, 2025, 15:12 ISThomebusinessकब से शुरू होगा नोएडा एयरपोर्ट? फिर बढ़ गई तारीख, जानिए क्यों

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here