EPFO से पैसा निकालने के लिए नहीं जमा करने होंगे ये 2 कागज, 8 करोड़ लोगों पर सीधे असर

0
6
EPFO से पैसा निकालने के लिए नहीं जमा करने होंगे ये 2 कागज, 8 करोड़ लोगों पर सीधे असर

Last Updated:April 03, 2025, 19:31 ISTEPFO ने पीएफ निकालने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है. अब रद्द चेक या बैंक खाते की पुष्टि की जरूरत नहीं होगी. इस बदलाव से 8 करोड़ सदस्यों को फायदा होगा और दावा निपटान में तेजी आएगी. पहले यह सुविधा कुछ सदस्यों क…और पढ़ेंहाइलाइट्सEPFO ने पीएफ निकालने की प्रक्रिया को आसान बनाया.अब रद्द चेक या बैंक खाते की पुष्टि की जरूरत नहीं.इस बदलाव से 8 करोड़ EPFO सदस्यों को फायदा होगा.नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पीएफ (Provident Fund) निकालने की प्रक्रिया को और आसान बना दिया है. अब अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन पीएफ निकालना चाहता है, तो उसे रद्द किए गए चेक की फोटो अपलोड करने या बैंक खाते को नियोक्ता से सत्यापित कराने की जरूरत नहीं होगी. इस बदलाव से करीब 8 करोड़ EPFO सदस्यों को फायदा होगा और दावे के निपटान में तेजी आएगी. साथ ही, नियोक्ताओं के लिए भी प्रक्रिया आसान हो जाएगी.

पहले EPFO के सदस्यों को ऑनलाइन पीएफ निकालने के लिए अपने बैंक खाते से जुड़ा चेक या पासबुक की फोटो अपलोड करनी पड़ती थी. इसके अलावा, नियोक्ता को भी उस खाते की पुष्टि करनी होती थी. लेकिन अब यह दोनों जरूरतें खत्म कर दी गई हैं, जिससे दावा प्रक्रिया और सरल हो गई है. श्रम मंत्रालय ने बताया कि यह बदलाव खास तौर पर EPFO सदस्यों के लिए ‘जीवन की सुगमता’ और नियोक्ताओं के लिए ‘कारोबारी सुगमता’ सुनिश्चित करने के लिए किया गया है.

यह सुविधा पहले कुछ चुनिंदा केवाईसी-अपडेटेड सदस्यों के लिए 28 मई 2024 से परीक्षण के तौर पर शुरू की गई थी. इस दौरान 1.7 करोड़ से ज्यादा EPFO सदस्यों को इसका फायदा मिला. सफल परीक्षण के बाद अब यह सुविधा सभी सदस्यों के लिए लागू कर दी गई है, जिससे पीएफ निकालने की प्रक्रिया पहले से ज्यादा तेज और आसान हो गई है.

क्या है ईपीएफओकर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भारत सरकार का एक प्रमुख संगठन है, जो देश के कर्मचारियों के भविष्य निधि (Provident Fund – PF) से जुड़े मामलों का प्रबंधन करता है. यह श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत काम करता है और इसका मुख्य उद्देश्य संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है.

EPFO की मुख्य विशेषताएंभविष्य निधि (PF) खाता – EPFO हर कर्मचारी की सैलरी से एक निश्चित राशि काटकर PF खाते में जमा करता है, जिसमें नियोक्ता भी योगदान देता है.पेंशन योजना – EPFO के तहत कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) भी आती है, जिससे रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलती है.बीमा योजना – इसमें कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा (EDLI) योजना भी शामिल होती है, जो कर्मचारी की मृत्यु पर परिवार को आर्थिक सहायता देती है.ऑनलाइन सेवाएं – EPFO ऑनलाइन पीएफ बैलेंस चेक करने, पीएफ ट्रांसफर और निकासी जैसी सुविधाएं प्रदान करता है.यूएएन (UAN) नंबर – EPFO हर कर्मचारी को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) देता है, जिससे वह अपनी पीएफ जानकारी को कभी भी एक्सेस कर सकता है.

(भाषा के इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 03, 2025, 19:31 ISThomebusinessEPFO से पैसा निकालने के लिए नहीं जमा करने होंगे ये 2 कागज

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here