हाइपरलूप से रोपवे तक, हर गांव, हर पहाड़ तक पहुंचेगा हाईटेक सफर, नितिन गडकरी ने बताया ट्रांसपोर्ट का मेगा प्लान

Must Read

नई दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को पूरी तरह बदलने का एक बड़ा प्लान पेश किया है. उनका मकसद है कि भारत में सफर और माल ढुलाई तेज, सस्ता और पर्यावरण के अनुकूल हो. गडकरी ने बताया कि देश में हाइपरलूप, इलेक्ट्रिक बसें, रोपवे, केबल कार और फ्यूनिक्यूलर रेलवे जैसे नए सिस्टम तेजी से तैयार हो रहे हैं. इनसे खासकर पहाड़ी और दूरदराज के इलाकों में सफर आसान होगा.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि फिलहाल 360 जगहों पर रोपवे और केबल प्रोजेक्ट्स की योजना है, जिनमें 60 साइट्स पर काम शुरू हो चुका है जैसे केदारनाथ. फ्यूनिक्यूलर रेलवे, जो ट्रेन और लिफ्ट का मेल होती है, पहाड़ी रास्तों में गेम चेंजर साबित हो सकती है. इन प्रोजेक्ट्स की लागत 200 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये तक है.

हर दिन 100 किलोमीटर सड़क बनाने का टारगेट
गडकरी का टारगेट हर दिन 100 किलोमीटर सड़क बनाना है. उन्होंने बताया कि 2014 में जहां हाईवे नेटवर्क 91,287 किलोमीटर था, आज वह 1.46 लाख किलोमीटर से ज्यादा हो चुका है यानी 60 फीसदी की बढ़ोतरी. हाई-स्पीड कॉरिडोर भी 93 किलोमीटक से बढ़कर 2,474 किलोमीटर हो गए हैं. लॉजिस्टिक्स की लागत, जो अब जीडीपी का 14 फीसदी है, उसे घटाकर 9 फीसदी करने का लक्ष्य है ताकि ट्रेड और इंडस्ट्री को बढ़ावा मिले.

फ्लेक्स फ्यूल और इलेक्ट्रिक ट्रांजिट की तरफ बढ़ते कदमदेश की 11 बड़ी ऑटो कंपनियां अब फ्लेक्स फ्यूल इंजन वाली गाड़ियां बनाएंगी, जो पेट्रोल के साथ एथेनॉल और बायोफ्यूल से भी चल सकेंगी. इससे 22 लाख करोड़ की सालाना तेल आयात की लागत घटेगी.

125 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी इलेक्ट्रिक बस
नागपुर में एक 135-सीटर इलेक्ट्रिक बस का पायलट लॉन्च होने जा रहा है, जो 125 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी और एयरलाइन जैसी सुविधाएं देगी। यह सफल रही तो दिल्ली-चंडीगढ़, मुंबई-पुणे और बेंगलुरु-चेन्नई रूट पर चलाई जाएगी.

भविष्य की तकनीक से सजेगा शहरी ट्रांसपोर्टदिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों में हाइपरलूप, पिलर आधारित ट्रांजिट सिस्टम और पॉड टैक्सी जैसे प्रोजेक्ट्स पर विचार चल रहा है. गडकरी बोले, “भारत ट्रांसपोर्ट में क्रांति की ओर बढ़ रहा है.”

पर्यावरण और सुरक्षा भी प्राथमिकता मेंसड़क किनारे 25 करोड़ पेड़ लगाने की योजना है. पेड़ों की कटाई के बदले 5 पेड़ लगाए जाएंगे. साथ ही एआई तकनीक, ड्रोन निगरानी, मजबूत बैरियर्स और 670 रोडसाइड सुविधाएं भी तैयार की जा रही हैं. गडकरी का कहना है कि नया ट्रांसपोर्ट सिस्टम न सिर्फ सफर को आसान बनाएगा, बल्कि रोजगार देगा, प्रदूषण घटाएगा और निवेश को बढ़ावा देगा.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -