Last Updated:May 15, 2025, 23:30 ISTकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और ब्राजील के परिवहन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में तय हुआ कि दोनों देश आने वाले समय में तकनीकी ज्ञान का आदान-प्रदान करेंगे और नीतियों में तालमेल बैठाकर एथनॉल आधारित व…और पढ़ेंहाइलाइट्सभारत-ब्राजील ने एथनॉल अर्थव्यवस्था पर बैठक की.फ्लेक्स फ्यूल वाहनों और लॉजिस्टिक्स पर जोर दिया.साझेदारी से ग्रीन ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा.नई दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ब्राजील के परिवहन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बेहद अहम बाइलैटरल बैठक की. यह बैठक भारत और ब्राज़ील के बीच एथनॉल आधारित अर्थव्यवस्था को गति देने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुई. बैठक में मुख्य रूप से फ्लेक्स फ्यूल वाहनों को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई. ये ऐसे वाहन होते हैं जो न केवल पेट्रोल बल्कि एथनॉल जैसे जैविक ईंधनों से भी आसानी से चल सकते हैं. इससे न केवल प्रदूषण में कमी आएगी बल्कि देश की तेल पर निर्भरता भी घटेगी.
इसके साथ ही दोनों देशों ने लॉजिस्टिक्स सेक्टर खासकर इंडस्ट्रियल और पोर्ट कॉरिडोर में माल ढुलाई को तेज, आसान और सस्ता बनाने के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया. गडकरी ने कहा कि भारत का लक्ष्य है कि वह परिवहन को ज्यादा सस्टेनेबल, इको-फ्रेंडली और इकोनॉमिकली मजबूत बनाए. इस दिशा में ब्राज़ील जैसे देशों के अनुभव और तकनीक भारत के लिए बेहद मददगार हो सकते हैं.
घटेगी विदेशी तेल पर निर्भरताबैठक के दौरान यह भी तय हुआ कि भारत और ब्राजील आने वाले समय में तकनीकी ज्ञान का आदान-प्रदान करेंगे और नीतियों में तालमेल बैठाकर एथनॉल आधारित विकास को एक नई दिशा देंगे. सरकार पहले ही पेट्रोल में एथनॉल की मिलावट को बढ़ावा दे रही है जिससे एक ओर जहां देश का पर्यावरण सुधरेगा वहीं दूसरी ओर विदेशी तेल पर निर्भरता भी घटेगी. अब ब्राज़ील के साथ इस साझेदारी से उम्मीद है कि भारत में ग्रीन ट्रांसपोर्ट की रफ्तार और तेज होगी. इस बैठक को भारत-ब्राजील के बीच साफ ऊर्जा, बायोफ्यूल्स और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट को लेकर भविष्य की मजबूत नींव के तौर पर देखा जा रहा है.
रवि सिंह Special Correspondent रवि सिंह की विशेषज्ञता स्वास्थ्य ,शिक्षा और कृषि मामलों पर है. पिछले डेढ़ सालों से कोविड को लेकर सरकार की नीतियों, दिशा निर्देशों और एक्सक्लूसिव खबरों को प्रमुखता से ब्रेक करते रहे हैं. स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट, …और पढ़ेंरवि सिंह की विशेषज्ञता स्वास्थ्य ,शिक्षा और कृषि मामलों पर है. पिछले डेढ़ सालों से कोविड को लेकर सरकार की नीतियों, दिशा निर्देशों और एक्सक्लूसिव खबरों को प्रमुखता से ब्रेक करते रहे हैं. स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट, … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessभारत-ब्राजील मिलकर गढ़ेंगे एथनॉल अर्थव्यवस्था का भविष्य, फ्लेक्स-फ्यूल और ग्री
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News