नई दिल्ली. CNBC TV18 के इंडियन बिजनेस लीडर अवार्ड्स (IBLA) 2024 में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन टू ब्रांड इंडिया (Outstanding Contribution to Brand India) का सम्मान प्रदान किया गया. इस मौके पर नीता अंबानी ने कहा कि यह सदी भारत और खासतौर पर महिलाओं की है. उन्होंने बताया कि NMACC (नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर) में अब तक 6000 से अधिक कलाकारों और 20 लाख से ज्यादा मेहमानों का स्वागत किया गया है. इसके साथ ही, मात्र दो वर्षों में इसे दुनिया के सात शीर्ष सांस्कृतिक केंद्रों में स्थान मिला है.
पुरस्कार स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, “यह सदी महिलाओं की है. भारतीय महिलाएं देश की प्रगति की कहानी को न केवल आगे बढ़ाएंगी, बल्कि अपनी इनोवेशन और नेतृत्व से इसे एक नई दिशा भी देंगी.” उन्होंने यह पुरस्कार हर उस महिला को समर्पित किया जो कर्म, भक्ति, ज्ञान, मातृत्व, नेतृत्व और करुणा के रास्ते पर चलती है.
नीता अंबानी ने अपने देश के लिए एक विजन साझा करते हुए कहा, “मैं एक ऐसे भारत का सपना देखती हूं जो साहस, प्रतिभा, रचनात्मकता और संस्कृति के माध्यम से दुनिया का नेतृत्व करे.” उनका मानना है कि भारत आज उस मोड़ पर है, जहां दुनिया का भविष्य आकार ले रहा है. दुनिया की सबसे युवा आबादी और सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ, यह भारत के लिए एक निर्णायक समय है. अंत में उन्होंने कहा, “हमारा विश्वास है कि साधारण लोग भी असाधारण सपने देख सकते हैं और उन्हें साकार करने के लिए पूरी मेहनत कर सकते हैं.”
(डिस्क्लेमर : नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Tags: Nita Ambani, Reliance FoundationFIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 11:12 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News