हाईवे की हालत पर भड़का कार चालक, लगा दी NHAI की क्लास, मिला जबरदस्त जवाब

Must Read

Last Updated:July 21, 2025, 19:04 ISTNH-48 की खराब हालत पर विशाल भागर्व ने ट्विटर पर नाराजगी जताई. NHAI ने व्हाइट-टॉपिंग में रुकावटों को कारण बताया. सुधार के लिए विशेषज्ञ जुटे हैं. लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.यह शिकायत एक्स पर की गई थी. हाइलाइट्सNH-48 की खराब हालत पर ट्विटर पर नाराजगी जताई गई.NHAI ने व्हाइट-टॉपिंग में रुकावटों को कारण बताया.सड़क सुधार के लिए विशेषज्ञों की टीम जुटी है.नई दिल्ली. देश के प्रमुख हाईवे में से एक NH-48 इन दिनों यात्रियों के गुस्से का प्रमुख कारण बन गया है. हाल ही में ट्विटर पर यूजर विशाल भागर्व (@VishalBhargava5) ने इस हाईवे की बदहाल स्थिति पर सनसनीखेज टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने इसे हाल के समय में इस्तेमाल की गई सभी सड़कों में सबसे खराब करार दिया. भागर्व ने अपनी वसई यात्रा के दौरान NH-48 की पूरी सड़क को बंपर और असहज बताया और कहा कि ड्राइव के दौरान एक भी स्मूद जगह नहीं मिली. उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (@nitin_gadkari) और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) (@NHAI_Official) से सवाल किया कि आखिर ऐसी शर्मनाक स्थिति को कैसे बर्दाश्त किया गया.

NHAI ने इस शिकायत का जवाब देते हुए सफाई पेश की कि वसई की ओर जाने वाले अछड़-दहिसर सेक्शन की खराब हालत का कारण व्हाइट-टॉपिंग के प्लान में आई रुकावटें हैं. पहले NHAI ने 2 किलोमीटर लंबे सिंगल पेवर से व्हाइट-टॉपिंग करने की योजना बनाई थी, जो जोड़ों के बिना बेहतर और चिकनी ड्राइविंग अनुभव देता. लेकिन भारी ट्रैफिक और वैकल्पिक रास्तों की कमी के चलते राज्य सरकार ने सिर्फ एक लेन और 300-500 मीटर के छोटे-छोटे पैच में काम करने की मंजूरी दी. इससे कई कंस्ट्रक्शन जॉइंट्स बन गए, जो असमान सड़क और यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बने. NHAI ने माना कि ये जॉइंट्स ही असहज ड्राइविंग का मुख्य कारण हैं.

ये भी पढ़ें- खुद ही मार रहे हम अपने पैरों पर कुल्हाड़ी! बिगाड़ रहे किचन का बजट, नहीं बदली आदतें तो बदतर होंगे हालात

जल्दी ठीक होगा रास्ता

अब NHAI ने इस सेक्शन को ठीक करने के लिए तेजी से कदम उठाने का भरोसा जताया है. विशेषज्ञों की एक टीम बुलाई गई है, जिसमें @CSIRCRRI और @iitbombay के दिग्गज शामिल हैं, जो सड़क की क्वालिटी और यात्रियों के आराम को बेहतर करने में जुट गए हैं. साथ ही, सर्विस रोड्स के पूरा होने के बाद मुख्य कैरिजवे की मरम्मत का प्लान है, ताकि आने वाले दिनों में चिकनी और सुरक्षित सवारी मिल सके. NHAI ने वादा किया कि वो इस समस्या को जल्द से जल्द हल करेंगे और कम्यूटर्स के लिए सुगम सफर सुनिश्चित करेंगे.

ये भी पढ़ें- 17 साल तक घर खरीदारों के सपनों से खिलवाड़, हजम कर गए 1100 करोड़! रामप्रस्थ ग्रुप के 2 डायरेक्टर्स गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

सोशल मीडिया पर इस मुद्दे ने तूल पकड़ा है, जहां लोग NH-48 की खराब हालत को लेकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं. कई यूजर्स ने सरकार से सख्त कार्रवाई और समयबद्ध सुधार की मांग की है. वहीं, कुछ ने NHAI की कोशिशों को सकारात्मक बताया, लेकिन मांग की कि वादों को जमीन पर उतारा जाए. ट्रैफिक जाम और सड़क के गड्ढों से परेशान ड्राइवर्स की उम्मीदें अब NHAI के अगले कदमों पर टिकी हैं. क्या ये हाईवे फिर से अपनी खोई शान वापस पा सकेगा? इसका जवाब आने वाले हफ्तों में साफ होगा.
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessहाईवे की हालत पर भड़का कार चालक, लगा दी NHAI की क्लास, मिला जबरदस्त जवाब

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -