Last Updated:January 21, 2025, 14:43 ISTNoida New Traffic Rule : नोएडा में ट्रैफिक जाम और हादसों पर लगाम कसने के लिए जल्द ही नया रूल लागू होने वाला है. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि लेन चेंज करने पर नया नियम लागू किया जाएगा और इसे तोड़ने पर 1500 रुपये…और पढ़ेंनोएडा में लेन चेंज को लेकर नया ट्रैफिक रूल लागू हो रहा है. नई दिल्ली. नोएडा ट्रैफिक पुलिस जल्द ही तीन प्रमुख सड़कों पर लेन ड्राइविंग नियम लागू करेगी, ताकि ट्रैफिक जाम को कम किया जा सके. जो ड्राइवर लेन ड्राइविंग नियमों का उल्लंघन करेंगे, उन्हें उन पर 1,500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. सुबह और शाम की पीक ट्रैफिक के दौरान अचानक लेन बदलने से जाम और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है. इस पर लगाम कसने के लिए ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यह तरकीब निकाली है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि जब एक वाहन लेन बदलने के लिए थोड़ा ब्रेक लगाता है, तो पीछे आने वाले वाहन टकराव से बचने के लिए अधिक तेजी से ब्रेक लगाते हैं. इस चेन रिएक्शन के कारण अक्सर ट्रैफिक धीमा हो जाता है या रुक जाता है. ऐसे अचानक लेन बदलने से साइडस्वाइप और रियर-एंड टकराव की आशंका भी बढ़ जाती है.
किन सड़कों पर लागू होगा नियमट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि एमेटी यूनिवर्सिटी के पास चर्खा राउंडअबाउट, गार्डन्स गैलेरिया मॉल से फिल्म सिटी तक का रास्ता और दलित प्रेरणा स्थल के पास पक्षी भोजन बिंदु शामिल हैं. नोएडा एक्सप्रेसवे पर चर्खा राउंडअबाउट पर यातायात का दबाव होता है, क्योंकि यहां सेक्टर 125, 126, और 128 से आने वाले वाहन और कालिंदी कुंज, सरिता विहार, और जामिया नगर की ओर जाने वाले वाहन मिलते हैं. इस ट्रैफिक मर्ज से यातायात का दबाव काफी बढ़ जाता है.
इसी तरह, दलित प्रेरणा स्थल के पास पक्षी भोजन बिंदु पर चिल्ला बॉर्डर, फिल्म सिटी फ्लाईओवर, सेक्टर 18, और डीएलएफ मॉल की ओर जाने वाले वाहन आते हैं. ड्राइवर अक्सर आखिरी समय में लेन बदलते हैं, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न होती है. गार्डन्स गैलेरिया मॉल और फिल्म सिटी के बीच का रास्ता बॉटनिकल गार्डन, जीआईपी मॉल और सेक्टर 18 से नोएडा एक्सप्रेसवे, ग्रेटर नोएडा, चिल्ला बॉर्डर, और डीएनडी फ्लाईवे की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए है. इस मार्ग पर भी अक्सर लेन बदलने की घटनाएं होती हैं, जिससे यातायात में देरी होती है.
लेन बदलने की तय होगी जगहपुलिस उपायुक्त (यातायात) लखन सिंह यादव ने कहा कि पहचाने गए हिस्सों में पूरे दिन भारी ट्रैफिक रहता है, जो व्यस्त समय में और भी बढ़ जाता है. नोएडा प्राधिकरण इन बिंदुओं से लगभग 500 मीटर पहले लेन-चेंजिंग जोन विकसित करेगा, जहां यात्री लेन बदल सकेंगे. उल्लंघनों की निगरानी और चालान जारी करने के लिए कैमरे भी लगाए जाएंगे. फिलहाल, एक्सप्रेसवे पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) कैमरे ऐसे उल्लंघनों का पता नहीं लगाते हैं. अधिकारियों ने खुलासा किया कि इस प्रणाली को अपडेट करने के प्रयास जारी हैं, ताकि ऐसी निगरानी संभव हो सके.
अन्य सड़कों पर भी लागू होगा नियमट्रैफिक पुलिस ने अभी तक लेन अनुशासन लागू करने की सटीक तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन अधिकारियों ने संकेत दिया है कि अगर यह सफल होता है तो इसी तरह के उपाय अन्य सड़कों पर भी लागू किए जा सकते हैं. सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुख्य वैज्ञानिक एस वेलमुरुगन ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर, जिनमें प्रत्येक दिशा में दो-तीन लेन होती हैं, दाईं लेन का उपयोग ओवरटेकिंग के लिए किया जाता है, बीच की लेन कारों के लिए होती है और बाईं लेन भारी वाहनों के लिए होती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 21, 2025, 14:43 ISThomebusinessनोएडा वालों सावधान! शहर में नया ट्रैफिक नियम, जरा सी चूक और 1500 का जुर्माना
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News