हो गया फ्री रोड ट्रिप का इंतजाम? 3,000 देकर सालभर टोल की छुट्टी!

Must Read

नई दिल्ली. मान लीजिए, आप किसी वीकेंड पर परिवार को लेकर निकल पड़े हैं मनाली की सैर को. गाड़ी में गाने बज रहे हैं, मौसम शानदार है, लेकिन हर 100-150 किलोमीटर पर टोल प्लाजा का झटका मूड बिगाड़ देता है. अब हर बार ₹60, ₹120, ₹200 देकर आप सोचते हो – “भाई, ये सड़क है या स्विस बैंक का रास्ता?” अब राहत की खबर है! सरकार एक ऐसी टोल पॉलिसी लाने जा रही है, जो आपकी जेब भी बचाएगी और सफर भी बिना रोक-टोक के बनेगा. नया सिस्टम कहता है – ₹3,000 दो, और पूरे साल देश के किसी भी हाईवे या एक्सप्रेसवे पर गाड़ी भगाओ, बिना एक भी टोल दिए. और ये कोई जुमला नहीं, बल्कि पॉलिसी कागज से निकलकर जल्द धरातल पर आने वाली है.

नए सिस्टम में टोल प्लाजा हटेंगे और एक “किलोमीटर बेस्ड चार्जिंग सिस्टम” लागू होगा. मतलब आप जितना चलोगे, उतना ही टोल लगेगा – और अगर आपने सालाना पास ले रखा है तो फिर कोई टोल नहीं. सरकार कहती है, औसतन ₹50 प्रति 100 किलोमीटर का चार्ज तय किया गया है. लेकिन जो असली मास्टरस्ट्रोक है, वो है ₹3,000 का एनुअल पास – कार वालों के लिए एकदम टोल-मुक्त लाइसेंस. न कोई कतार, न फास्टैग रीचार्ज की टेंशन.

ठेकेदार बोले- “हमारा क्या?”अब टोल ठेकेदार बोले – “इतना डिस्काउंट? हमारा नुकसान कौन भरेगा?” तो सरकार बोली – “घबराओ मत, आपकी भरपाई भी होगी. जो आपने टोल नहीं कमाया, उसका डिजिटल हिसाब सरकार चुकाएगी.” यानी सब खुश!

कहां से होगी शुरुआत?शुरुआत होगी दिल्ली-जयपुर हाईवे से. फिर धीरे-धीरे पूरे देश में यह मॉडल लागू किया जाएगा. सरकार ANPR कैमरे और सेंसर से लैस हाईवे तैयार कर रही है. मतलब गाड़ी नंबर प्लेट से पहचानी जाएगी, न बैरियर लगेगा, न रुकना होगा.

लाइफटाइम पास का प्लान क्यों टला?पहले तो सरकार चाहती थी कि ₹30,000 में 15 साल का फुलटाइम पास दे दे. लेकिन नियमों की उलझन, राज्यों की खिचड़ी और लोगों की ठंडी प्रतिक्रिया के चलते वो आइडिया फ्रीज हो गया.

कुल मिलाकर…अब टोल की लाइन में खड़े होने का जमाना जाने वाला है. अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला, तो अगले कुछ महीनों में हाईवे पर टोल बूथ अतीत की बात हो जाएंगे. और आप गाड़ी में बिना रुके, बिना झुंझलाए पूरे इंडिया का सफर सालभर ₹3,000 में कर सकोगे!

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -