आपके जिले में भी मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा, IIT के स्टार्टअप ने की बड़ी डील

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 17, 2025, 18:57 ISTIndia Air Ambulance Services: भारत जल्द ही एक नई एयर एंबुलेंस सर्विस शुरू होने वाली है, जो वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग के साथ काम करेगा. इसके तहत आईआईटी मद्रास के स्टार्टअप ईप्लेन कंपनी (ePlane Company) 788 एयर ए…और पढ़ेंवर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग के साथ करेगा काम एयर एंबुलेंसहाइलाइट्सभारत में जल्द शुरू होगी नई एयर एंबुलेंस सर्विस.IIT मद्रास के स्टार्टअप ने 788 एयर एंबुलेंस की डील की.2026 तक ऑपरेशन शुरू करने का टारगेट.India Air Ambulance Services: जल्द ही आपके जिले में भी एयर एंबुलेंस की सर्विसेज मिलेंगी. इस सर्विस की शुरुआत होने के बाद मरीजों को तुरंत मदद मिल सकेगी. दरअसल, भारत जल्द ही उन चुनिंदा देशों में शामिल होने जा रहा है, जो देशभर एक नई एयर एंबुलेंस सर्विस शुरू करने वाला है, जो इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग यानी ईवीटीओएल (eVTOL) के साथ काम करेगा.

इसको लेकर 1 अरब डॉलर से ज्यादा (लगभग 86 अरब रुपये) की डील हुई है. डील के तहत आईआईटी मद्रास बेस्ड इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट स्टार्टअप ईप्लेन कंपनी (ePlane Company) 788 एयर एम्बुलेंस की सप्लाई करेगी. ये 788 ईवीटीओएल एयर एंबुलेंस भारत की प्रमुख एयर एंबुलेंस फर्म ICATT को दी जाएंगी. इसके बाद ये एयर एंबुलेंस देश के हर जिले में तैनात की जाएंगी.

एयरस्पेस को खोलने पर विचार कर रही है सरकारयह डील इसलिए अहम है क्योंकि भारत के शहर और कस्बे बढ़ते वाहन ट्रैफिक से जूझ रहे हैं. ईवीटीओएल शुरुआत में मेडिकल इमरजेंसी में मदद करेंगे. चूंकि ये इलेक्ट्रिक वाहन हैं, इसलिए पर्यावरण पर भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा. हाल के सालों में भारत केईवीटीओएल मार्केट ने काफी ध्यान खींचा है और सरकार भी ट्रांसपोर्टेशन और डिलीवरी सर्विसेज को आसान बनाने के लिए एयरस्पेस को सीमित हद तक खोलने पर विचार कर रही है.

2026 तक शुरू होगी एयर एंबुलेंस सर्विसईप्लेन कंपनी का मकसद 2026 की अंतिम तिमाही तक एयर एंबुलेंस सर्विस का ऑपरेशन शुरू करना है. कंपनी की प्रोडक्शन कैपेसिटी सालाना 100 यूनिट की होगी. आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर और ईप्लेन के फाउंडर सत्य चक्रवर्ती एयर एम्बुलेंस से जुड़ी अलग-अलग जरूरतों के लिए 10 करोड़ डॉलर (लगभग 860 करोड़ रुपये) की राशि जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. अब तक कंपनी ने निवेशकों से 2 करोड़ डॉलर जुटाए हैं.

200 किलोमीटर/घंटा होगी एयर एंबुलेंस की स्पीडइनमें पायलट, पैरामेडिक, मरीज, स्ट्रेचर और जीवन रक्षक मेडिकल डिवाइस होंगे. एयर एम्बुलेंस की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर/घंटा होगी और बैटरी चार्ज के अनुसार इसकी रेंज 110 किलोमीटर से 200 किलोमीटर तक होगी.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 17, 2025, 18:57 ISThomebusinessआपके जिले में भी मिलेंगी एयर एंबुलेंस, IIT के स्टार्टअप ने की बड़ी डील

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -