नई दिल्ली. Netweb Technologies के तिमाही नतीजे आते ही सोमवार को इसके शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला. कंपनी के मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजे और डिविडेंड की घोषणा के बाद इसके स्टॉक्स 18% से ज़्यादा चढ़कर ₹1,681.45 तक पहुंच गए. सुबह 10:20 बजे तक शेयर 16.5% ऊपर ₹1,655.30 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
Netweb Technologies एक स्मॉल कैप कंपनी है जो हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराती है. कंपनी ने चौथी तिमाही में ₹43 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो बीते साल की समान अवधि के ₹29.65 करोड़ की तुलना में 45% अधिक है. यह ग्रोथ मुख्य रूप से कंपनी के AI सिस्टम्स बिजनेस से आई है, जिसकी आय में 112% की सालाना बढ़ोतरी हुई.
रेवेन्यू और ऑपरेशनल परफॉर्मेंस भी मजबूतQ4FY25 में कंपनी की कुल ऑपरेशनल इनकम 56% उछलकर ₹414.6 करोड़ हो गई, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा ₹265.89 करोड़ था. पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की कुल आमदनी ₹1,158.4 करोड़ रही, जो 57.4% की सालाना बढ़त है. EBITDA (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) इस तिमाही में 48% बढ़कर ₹59.77 करोड़ हो गया, लेकिन EBITDA मार्जिन थोड़ा घटकर 14.4% रह गया, जो एक साल पहले 15.2% था.
Skylus.ai और PLI योजना की पहली सफलताकंपनी ने इस साल एक नया प्रोडक्ट Skylus.ai लॉन्च किया, जो GPU-बेस्ड AI इंफ्रास्ट्रक्चर को सेटअप करने का आसान समाधान है. इसके अलावा, कंपनी को IT हार्डवेयर के लिए PLI योजना 2.0 के तहत ₹5.94 करोड़ का पहला क्लेम भी मिला है.
डिविडेंड की घोषणा और ऑर्डर बुक की स्थितिNetweb Technologies ने ₹2.5 प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो ₹2 फेस वैल्यू पर 125% के बराबर है. यह डिविडेंड AGM में मंजूरी के बाद 30 दिन के भीतर दिया जाएगा. वहीं, कंपनी की ऑर्डर बुक 31 मार्च 2025 तक ₹325.2 करोड़ की रही.
शेयर प्रदर्शन में गिरावट के बाद अब रिकवरीहालांकि पिछले एक साल में Netweb Technologies के शेयरों में 11% की गिरावट आई है, और YTD आधार पर यह 43% नीचे रहे हैं, लेकिन ताजा नतीजों ने बाजार में फिर से पॉजिटिव सेंटिमेंट बनाया है. एक महीने में यह शेयर 10% ऊपर चढ़ चुका है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News